कोटा

खुशियों का ठिकाना नहीं…नए वर्ष में कार की सौगात

कार विजेता राजेन्द्र चावड़ा बोले, नया साल रहेगा इक्कीस

कोटाJan 01, 2021 / 12:33 am

shailendra tiwari

खुशियों का ठिकाना नहीं…नए वर्ष में कार की सौगात,खुशियों का ठिकाना नहीं…नए वर्ष में कार की सौगात

कोटा. बंगला व गाड़ी की तमन्ना किसे नहीं होती। हर कोई चाहता है कि घर में कार हो। कार भी यदि पुरस्कार में मिल जाए तो फिर कहना ही क्या। ऐसे ही खुशनसीब हैं, कोटा के दादाबाड़ी के शक्ति नगर निवासी राजेन्द्र चावड़ा, जिन्होंने पत्रिका की रीडर्स फस्र्ट स्कीम के तहत पुरस्कार के रूप में कार जीती है।
रसायन शास्त्र के शिक्षक राजेन्द्र को तो विश्वास ही नहीं हो हुआ कि लक्की ड्रॉ में उनके कार निकल जाएगी। स्कीम के तहत बुधवार को झालाना स्थित कार्यालय में लक्की ड्रॉ निकाला गया। इसमें ढेरों उपहार हैं। इन्ही में से राजेन्द्र को कार मिली है।
लक्की ड्रॉ में कार निकलने पर कोटा संस्करण के सम्पादकीय प्रभारी केआर मुण्डियार, वितरण जोन प्रभारी आकाश मगनानी ने राजेन्द्र चावड़ा के आवास पर जाकर उनका स्वागत किया व मुंह मीठा करवाया। इस मौके पर राजेन्द्र ने बताया कि बुधवार को वह क्लास ले रहे थे, उस समय उनके पास ड्रॉ में कार जीतने का फोन आया। सूचना मिली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पत्रिका में गुरुवार को ड्रॉ की खबर प्रकाशित होने के बाद तो लोग बधाइयां देने लगे।
बचपन से पत्रिका के पाठक
चावड़ा ने बताया कि वह बचपन से ही पत्रिका पढ़ते आए हैं। पत्रिका के समाचारों से ही संतुष्टि मिलती है। सधी भाषा व सटीक जानकारी संतुष्टि देते हैं। वह पत्रिका में राशिफल, रविवारीय व परिवार परिशिष्ट पढऩा नहीं भूलते। पत्रिका के सामाजिक सरोकार भी उन्हें प्रेरित करते हैं। हरयाळो राजस्थान से प्रेरित होकर उन्होंने कई पौधे लगाए भी हैं। चावड़ा मानते हैं कि पत्रिका जो भी मुद्दा उठाती है, प्रशासन व सरकार उसे गंभीरता से लेती है।
परिवार है बेहद खुश
चावड़ा की पत्नी पूजा व मां निर्मला, बेटियां नव्यांशी व त्वष्टा भी कार के उपहार को लेकर काफी उत्साहित हैं। मां निर्मला ने बताया कि ड्रॉ पूजा की मेहनत का फल है। पत्नी पूजा ने बताया कि वह कार से परिवार के साथ जोधपुर घूमने जाएंगे। पूजा ने बताया कि वह पत्रिका की नियमित पाठक हैं और पत्रिका में प्रकाशित समाचारों को वह ज्ञान कोष के रूप में देखती हैं तथा सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए डायरी में नोट भी करती हैं। परिवार का मानना है कि नए साल में नई कार संकेत करती है कि नया साल घर में ढेरों खुशियां लाएगा।

Hindi News / Kota / खुशियों का ठिकाना नहीं…नए वर्ष में कार की सौगात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.