विभाग चलाने के लिए इच्छाशक्ति की जरूरत
मंत्रिमंडल के गठन के बाद अब तक विभाग नहीं मिलने के बारे में दिलावर ने कहा कि हर विभाग अच्छा है। बस काम करने वाले में इच्छाशक्ति होनी चाहिए। भैरोसिंह शेखावत ने पहली बार उन्हें समाज कल्याण विभाग दिया तो कुछ मित्रों ने कहा कि शेखावत ये विभाग उसे देते हैं, जिसे निपटाना होता है, लेकिन मैं आज भी आपके सामने मंत्री के रूप में मौजूद हूं।
जगह-जगह स्वागत
दिलावर का कोटा पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत किया गया। बूंदी से कोटा आते समय जगह-जगह फूलमाला और गुलदस्ते भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सर्किट हाउस पहुंचने पर केबिनेट मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व लोगों ने उनका स्वागत किया। कोटा में प्रवेश के दौरान कुन्हाडी, नयापुरा तथा सर्किट हाउस से रवाना होने के बाद इन्द्रा विहार, गणेश नगर, कालीमाता मंदिर एवं अन्य स्थानों पर उनका स्वागत किया गया।