17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए मंत्री बोले, राजस्थान अपराध और अपराधी मुक्त होगा

भाजपा का राज आते ही जेल पहुंचने लगे अपराधी: दिलावर

2 min read
Google source verification
नए मंत्री बोले, राजस्थान अपराध और अपराधी मुक्त होगा

नए मंत्री बोले, राजस्थान अपराध और अपराधी मुक्त होगा

कोटा. केबिनेट मंत्री बनने के बाद मदन दिलावर सोमवार को पहली बार कोटा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस में स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत में दिलावर ने कहा कि हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता प्रदेशवासियों को सुशासन और अपराध मुक्त प्रदेश बनाना है। अपराध और अत्याचार करने वाले अपराधियों को जेल का रास्ता दिखाया जा रहा है। अपराधियों में अफरा-तफरी मची हुई है। भाजपा का लक्ष्य है कि राजस्थान अपराधी व अपराध मुक्त हो, जिससे जनता अच्छे से जीवन निर्वहन कर सकें। दिलावर ने कहा कि राज्य में अराजक स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी। जो दंगा करेगा या इसका प्रयास करेगा उसे कड़ा सबक सिखाया जाएगा। कांग्रेस शासन में हुए दंगों में जो अपराधी नहीं पकड़े जा सकें, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि, भाजपा आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने सुशासन के दम पर राज्य की 25 में से 25 सीटें जीतेंगी।

विभाग चलाने के लिए इच्छाशक्ति की जरूरत
मंत्रिमंडल के गठन के बाद अब तक विभाग नहीं मिलने के बारे में दिलावर ने कहा कि हर विभाग अच्छा है। बस काम करने वाले में इच्छाशक्ति होनी चाहिए। भैरोसिंह शेखावत ने पहली बार उन्हें समाज कल्याण विभाग दिया तो कुछ मित्रों ने कहा कि शेखावत ये विभाग उसे देते हैं, जिसे निपटाना होता है, लेकिन मैं आज भी आपके सामने मंत्री के रूप में मौजूद हूं।

जगह-जगह स्वागत

दिलावर का कोटा पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत किया गया। बूंदी से कोटा आते समय जगह-जगह फूलमाला और गुलदस्ते भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सर्किट हाउस पहुंचने पर केबिनेट मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व लोगों ने उनका स्वागत किया। कोटा में प्रवेश के दौरान कुन्हाडी, नयापुरा तथा सर्किट हाउस से रवाना होने के बाद इन्द्रा विहार, गणेश नगर, कालीमाता मंदिर एवं अन्य स्थानों पर उनका स्वागत किया गया।