यह भी पढ़ें
ठंड में सड़कों पर भटता मिला मासूम, शहर में अकेला छोड़कर पिता हुए लापता
राजेश के मुंहबोली बहन थी आरोपी की पत्नि महावीर कॉम्पलेक्स दादाबाड़ी निवासी राजेश जैन ने बताया कि शिवपुरा निवासी मोनू ने स्वयं को जैन बताते हुए करीब 4 माह पहले उनसे मित्रता की। मोनू की पत्नी नीतू भी जैन समाज से होने से उनका घर में आना-जाना हो गया। नीतू उनके राखी बांधने लगी। शुक्रवार को सुबह मोनू ने उन्हें फोन कर शिवपुरा बुलाया। वहां से मोनू उन्हें बोम्बे योजना की तरफ किसी काम का बहाना कर ले गया। यह भी पढ़ें
कोटा ओडीएफ बनाने के लिए अब सामुदायिक शौचालय भी बनाएगा नगर निगम
महलिा के साथ राजेश के फोटो खींचे यहां अफसाना नाम की महिला के घर में जाकर कुंदी बंद कर दी। उसके बाद महिला ने उन्हें बाहों में भर लिया। मोनू ने उनके फोटो खींच लिए। इसके बाद उनसे 5 लाख रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर फोटो वायरल करने और दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी दी। मोनू ने उनसे मारपीट की। इस पर उन्होंने अपने कई साथियों को फोन कर किसी व्यापारी को देने के बहाने 5 लाख रुपए मांग भी। मोनू रुपए लेने राजेश के घर तक चला गया। इसी बीच राजेश महिला से लघुशंका जाने के बहाने बचकर भाग निकले। फिर मित्रों व घर वालों को घटना के बारे में बताया। भनक लगने पर मोनू भाग गया। राजेश ने बताया कि मोनू ने उनकी जेब से एक हजार रुपए और मोबाइल छीन लिए, उनकी मोपेड भी ले गया। Read More: मैरिज गार्डन का संचालन करना है तो पहले करें ये काम, नहीं तो सीज हो सकता है गार्डन सुनने को तैयार नहीं हुई पुलिस घटना के बाद राजेश मनोज जैन आदिनाथ व अन्य लोगों के साथ दादाबाड़ी थाने गए लेकिन पुलिस ने मामला आरकेपुरम् क्षेत्र का होना बताकर उन्हें वहां भेजा। साथ गए लोगों ने बताया कि वे आरकेपुरम् गए तो वहां पुलिस ने उनकी बात तक नहीं सुनी। ऑडियो रिकॉडिंग भी नहीं सुनी। समाज के लोगों ने बताया कि इस पर उन्होंने गृहमंत्री से फोन पर बात की। उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों के बात की। इसके बाद सीआई के पास अधिकारियों का फोन आने पर मुकदमा दर्ज किया गया।
Read More: बढ़ता जा रहा मुकुन्दरा में बाघों का इंतजार, अब नए साल में ही सुनाई देगी बाघों की दहाड़ मामला धमकाने, बंधक बनाने का आरकेपुरम थाना सीआई धनराज मीणा ने बताया कि राजेश खुद ही मोनू के साथ महिला के घर गया था। इसमें अपहरण जैसा तो कोई मामला नहीं है। लेकिन धमकाकर 5 लाख की मांग की, करीब 4 घंटे तक बंधक भी बनाकर रखा। इस पर 384, 342 व 323 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोनू व अफसाना की तलाश की जा रही है। महिला कई बार पीटा के केस में पकड़ी जा चुकी है।