घटना मंगलवार रात करीब आठ बजे की है। हैगिंग ब्रिज के उदघाटन समारोह में शामिल हुए रामंगंज मंडी इलाके के लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए एक प्राईवेट बस जैसे ही खैराबाद कस्बे में घुसी उसने सड़क पर चलते बच्चे को कुचल दिया। पुलिस के मुताबिक खैराबाद निवासी मुकेश माली और उनकी पत्नी सूरजबाई अपने 7 साल के बेटे अंकित के साथ रात को झांकियां देखने के लिए घर से निकले थे। तभी मोडक की ओर से आ रही इस बस ने अंकित को कुचल दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और मुकेश व उनकी पत्नी घायल हो गए।
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी ने किया हैंगिंग ब्रिज का उदघाटन,
कोटा में खुशी से झूम उठे हजारों लोगबस खड़ी कर ड्राइवर भागा हादसे के बाद बस चालक ने बस को भला ले जाने की कोशिश की, लेकिन जब सफल होता नहीं दिखा तो घटना स्थल से 500 मीटर दूर बस खड़ी कर भाग गया। बच्चे की मौत के बाद बस का पीछा कर रहे लोगों ने बस रुकते ही उसमें तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद आग लगा दी। आग लगने के करीब 20 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आग बुझाने का कोई इंतजाम ना होने के कारण बस को जलता छोड़ दिया। जबकि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं मुकेश और सूरजबाई की हालत गंभीर होने पर उन्हें झालावाड़ रैफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें
कोटा के पर्यटन की उखड़ती सांसों को पीएम मोदी ने दी ऑक्सीजन
बुझा घर का इकलौता चिराग दो बेटियों के बाद मुकेश के घर बेटा जन्मा था। कुछ दिन पहले ही उसका मुंडन हुआ था, लेकिन यह खुशी ज्यादा दिनों तक बरकरार नहीं रह सकी। मुकेश के घर का चिराग बुझने से लोग खासे आक्रोशित थे और उन्होंने सड़क पर ही शव रखकर जाम लगा दिया। देर रात जैसे-तैस इन लोगों को समझाकर जाम खुलवाया गया।