scriptबाजारों में सन्नाटा, लोग घरों में कैद, तस्वीरों में देखिए बूंदी के हालात | Patrika News
कोटा

बाजारों में सन्नाटा, लोग घरों में कैद, तस्वीरों में देखिए बूंदी के हालात

शहरभर के बाजार बुधवार को तीसरे दिन भी नहीं खुले। व्यापारियों ने प्रशासन के सुरक्षा का भरोसा देने के बाद भी अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले।

कोटाJan 04, 2018 / 11:05 am

​Zuber Khan

protest in Bundi
1/9

बूंदी के टाइगर हिल स्थित मानधाता छतरी पर आयोजन विवाद का हल नहीं निकल पाया। बुधवार को तीसरे दिन भी बाजार बंद रहे।

protest in Bundi
2/9

बूंदी में दुकानदारों से दुकान खोलने को लेकर समझाइश करते विधायक अशोक डोगरा, सभापति महावीर मोदी, जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार व अन्य अधिकारी।

protest in Bundi
3/9

बूंदी में सुरक्षा के लिहाज से तैनात पुलिस बल।

protest in Bundi
4/9

कोटा रोड पर प्रदर्शन करते बंद समर्थक।

protest in Bundi
5/9

कोटा रोड पर प्रदर्शन कर रहे युवक को हिरासत में लेती पुलिस।

protest in Bundi
6/9

कोटा रोड पर प्रदर्शन कर रहे युवक को हिरासत में लेती पुलिस।

protest in Bundi
7/9

कोटा रोड पर मार्च निकाल कर दुकानें खोलने के लिए अपील करते जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु व व्यापार संघ से जुड़े लोग।

protest in Bundi
8/9

सर्किट हाउस में संतों के साथ मौजूद नगर परिषद के सभापति महावीर मोदी व अन्य हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग।

protest in Bundi
9/9

कोटा रोड पर तैनात पुलिस बल व बंद के चलते सूना पड़ा रोड।

Hindi News / Photo Gallery / Kota / बाजारों में सन्नाटा, लोग घरों में कैद, तस्वीरों में देखिए बूंदी के हालात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.