बूंदी शहर में दिनभर जगह-जगह उग्र प्रदर्शन हुए। पुलिस पर पथराव के बाद लंका गेट पर माहौल गर्मा गया। एसटीएफ जवानों ने संभाला मोर्चा।
•Jan 03, 2018 / 09:12 am•
Zuber Khan
टाइगर हिल पर मानधाता की छतरी पर आयोजन को लेकर बूंदी में दिनभर माहौल गर्माया रहा। बंद समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया तो जवाब में पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।
लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने शहर के मुख्य मार्ग पर टायर, बाइक और डीजल से भरे ड्रमों को आग के हवाले कर दिया।
प्रदर्शन कर रहे बंद समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस दौरान समर्थकों व पुलिसकर्मियों के बीच तकरार हो गई।
टाइगर हिल पर मानधाता की छतरी पर आयोजन को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं को गिरफ्तार कर ले जाते पुलिसकर्मी।
प्रदर्शन कर रहे युवक को गिरफ्तार करते पुलिसकर्मी।
बूंदी में मानधाता की छतरी पर आयोजन को लेकर हो रहा बवाल से बेखबर विदेशी पर्यटक जब बूंदी पहुंची तो शहर बंद मिला। सड़कों पर पत्थर और भारी पुलिस बल तैनात देख युवक से मामले की जानकारी लेती नजर आई।
बाजारों में बैरिकेड्स व तैनात पुलिसकर्मी।
बूंदी के अलावा हिंडौली कस्बे में भी बंद का असर नजर आया। कस्बे के प्रमुख बाजार में बंद दुकानें।
Hindi News / Photo Gallery / Kota / बूंदी में बवाल: पुलिस से भिड़े बंद समर्थक, गिरफ्तार किया तो शहर में लगा दी आग, तस्वीरों में देखिए पल-पल का हाल