ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि जिला विशेष टीम व स्थानीय पुलिस ने सुल्तानपुर क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन कर परिवहन करते चार ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया। दीगोद थाना क्षेत्र में बजरी से भरे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए हैं। दोनों मामलों में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी पारस जैन के निर्देशन में और निरीक्षक रामलक्ष्मण के नेतृत्व में गठित विशेष टीम जिलेभर में अवैध खनन के खिलाफ आकस्मिक छापेमारी की कार्रवाई करेगी।
दीगोद थाना क्षेत्र के निमोदा निवासी किशननलाल, जगदीश बैरवा, मनीष, देवेन्द्र, जगदीश प्रजापत, सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बाक्या निवासी जगदीश, मेघराज तथा सांगोद के मोनू गोचर को गिरफ्तार किया है।
उधर, कुन्हाड़ी पुलिस ने अवैध बजरी लाने के लिए ट्रोलों की फर्जी नंबर प्लेट मामले में गिरफ्तार आरोपी से मंगलवार को पूछताछ की, इसमें आरोपी ने स्वीकार किया कि कोटा शहर में बजरी से भरे ट्रोलों के प्रवेश करते ही नंबर प्लेट बदल दी जाती थी। जिस नम्बर की प्लेट लगाई जाती थी, वह फर्जी होती थी। फर्जी नंबर प्लेट के जरिये टैक्स की चोरी भी की जाती थी। कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगासहाय का कहना है कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है, जिन लोगों के नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
दीगोद थाना क्षेत्र के निमोदा निवासी किशननलाल, जगदीश बैरवा, मनीष, देवेन्द्र, जगदीश प्रजापत, सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बाक्या निवासी जगदीश, मेघराज तथा सांगोद के मोनू गोचर को गिरफ्तार किया है।
उधर, कुन्हाड़ी पुलिस ने अवैध बजरी लाने के लिए ट्रोलों की फर्जी नंबर प्लेट मामले में गिरफ्तार आरोपी से मंगलवार को पूछताछ की, इसमें आरोपी ने स्वीकार किया कि कोटा शहर में बजरी से भरे ट्रोलों के प्रवेश करते ही नंबर प्लेट बदल दी जाती थी। जिस नम्बर की प्लेट लगाई जाती थी, वह फर्जी होती थी। फर्जी नंबर प्लेट के जरिये टैक्स की चोरी भी की जाती थी। कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगासहाय का कहना है कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है, जिन लोगों के नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।