scriptकोटा संभाग में अवैध खनन से खड़ी हो रही इमारतें | Buildings standing due to illegal mining in Kota division | Patrika News
कोटा

कोटा संभाग में अवैध खनन से खड़ी हो रही इमारतें

अवैध खननकर्ताओं ने पत्थर निकालने के लिए आवासीय कॉलोनियों तक को खोद डाला है। कोटा शहर में रात को बजरी के ट्रक बड़ी संख्या में आते हैं, लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। कोटा सहित हाड़ौती के शहरों में अवैध खनन की बजरी और पत्थरों से निर्माण कार्य हो रहे हैं।

कोटाDec 23, 2020 / 08:14 am

Jaggo Singh Dhaker

khann.jpg

कोटा सहित हाड़ौती के शहरों में अवैध खनन की बजरी और पत्थरों से निर्माण कार्य हो रहे हैं।

कोटा. कोटा जिले में अवैध खनन जारी है। अवैध खननकर्ताओं ने पत्थर निकालने के लिए आवासीय कॉलोनियों तक को खोद डाला है। कोटा शहर में रात के बजरी के ट्रक बड़ी संख्या में आते हैं, लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। कोटा सहित हाड़ौती के शहरों में अवैध खनन की बजरी और पत्थरों से निर्माण कार्य हो रहे हैं। कोटा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी अवैध खनन हो रहा है। ग्रामीण पुलिस ने बुधवार को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों पर बजरी से भरे 9 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए हैं। बजरी परिवहन करने वाले आठ जनों को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि जिला विशेष टीम व स्थानीय पुलिस ने सुल्तानपुर क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन कर परिवहन करते चार ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया। दीगोद थाना क्षेत्र में बजरी से भरे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए हैं। दोनों मामलों में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी पारस जैन के निर्देशन में और निरीक्षक रामलक्ष्मण के नेतृत्व में गठित विशेष टीम जिलेभर में अवैध खनन के खिलाफ आकस्मिक छापेमारी की कार्रवाई करेगी।
दीगोद थाना क्षेत्र के निमोदा निवासी किशननलाल, जगदीश बैरवा, मनीष, देवेन्द्र, जगदीश प्रजापत, सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बाक्या निवासी जगदीश, मेघराज तथा सांगोद के मोनू गोचर को गिरफ्तार किया है।
उधर, कुन्हाड़ी पुलिस ने अवैध बजरी लाने के लिए ट्रोलों की फर्जी नंबर प्लेट मामले में गिरफ्तार आरोपी से मंगलवार को पूछताछ की, इसमें आरोपी ने स्वीकार किया कि कोटा शहर में बजरी से भरे ट्रोलों के प्रवेश करते ही नंबर प्लेट बदल दी जाती थी। जिस नम्बर की प्लेट लगाई जाती थी, वह फर्जी होती थी। फर्जी नंबर प्लेट के जरिये टैक्स की चोरी भी की जाती थी। कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगासहाय का कहना है कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है, जिन लोगों के नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Kota / कोटा संभाग में अवैध खनन से खड़ी हो रही इमारतें

ट्रेंडिंग वीडियो