यह भी पढ़ें
यह कैसी राजस्थान की नंबर वन पुलिस, 8 दिन बाद भी नहीं खोज पाई 8 करोड़ के लूटरों को
यह तो उदाहरण मात्र हैं। काली कमाई करने के मामले में पुलिस विभाग के कांस्टेबल से लेकर आईपीएस तक शामिल हैं। इनके बीच की कड़ी हैड कांस्टेबल व उप निरीक्षक भी पीछे नहीं रहे। अधिकतर की जमानत चालान पेश होने के बाद हाईकोर्ट से हुई है, जबकि आईपीएस सत्यवीर सिंह की जमानत तो सुप्रीम कोर्ट से हुई थी।
यह भी पढ़ें
रणथम्भौर से निकला मुकुंदरा का राजा कालंदा के जंगल में कर रहा शिकार, महादेव की गुफा के पास डाला डेरा
एसीबी की गिरफ्त में कई अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी आए हैं। इनमें इंजीनियर से लेकर पटवारी और परिवहन विभाग के निरीक्षक व वाणिज्यिकर विभाग के स्टेनोग्राफर तक शामिल हैं। संभाग में कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, बूंदी, बारां व झालावाड़ में पिछले तीन साल में एसीबी में 109 मामले दर्ज हुए, जिनमें से 81 रिश्वत लेते पकड़े जाने और 28 पद के दुरुपयोग के मामले हैं।
यह भी पढ़ें