यह भी पढ़ें
Breaking News: अब आप कोटा के नटराज टॉकिज में नहीं देख पाएंगे फिल्म…जानिए क्या है वजह
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी तथा एनजीओ से जुड़ी डॉ. हेमलता गांधी को निगम ने स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। तीनों बुधवार को पत्रकारों से रूबरू हुए और बताया कि वे कैसे शहर की स्वच्छता में सुधार और जनभागीदारी बढ़ाने के प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ें
यात्रीगण कृप्या ध्यान
दें…कोटा जंक्शन पर आने वाली ये ट्रेनें हैं 15-15 घंटे लेट13 को करेंगे रोडमैप तैयार
महासंघ ने 13 जनवरी को पुरुषार्थ भवन में महासंघ की कार्यकारिणी एवं व्यापार उद्योग सलाहकार बोर्ड के निदेशकों की बैठक बुलाई है। इसमें सफाई, पार्र्किंग, अतिक्रमण मुक्त बाजार करने का रोडमैप तैयार होगा।
यह भी पढ़ें
Utility News: यात्रियों की सुरक्षा के लिए देर रात पटरियों पर दौड़ी डीआरएम, रेलवे अफसरों की उड़ी नींद
मांगा सहयोग
शहर में ‘स्वच्छता सर्वेक्षण-2018Ó में नगर निगम ने शिक्षा विभाग से सहयोग मांगा है। शिक्षा विभाग ने इस पर विद्यालयों को आदेश जारी कर कहा कि स्वच्छता समिति गठन कर लोगों को जागरूक करें। जनजागरण कार्यक्रम भी करें।
यह भी पढ़ें
Thriller Story:रफ्तार के नशे में चूर कार सवारों ने उजाड़ दिए दो परिवार, जिस बेटे को कंधे पर बिठाया उसकी अर्थी देख बेहोश हुए पिता
पत्रिका के साथ अभियान
क्रांति जैन ने बताया कि राजस्थान पत्रिका के साथ व्यापार महासंघ ने अक्टूबर में दिवाली स्नेह मिलन समारोह में ‘स्वच्छ कोटा-स्वस्थ कोटा मुहिम शुरू की थी। करीब 25 हजार लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। अभियान जारी है। बड़ी संख्या में दुकानदारों को डस्टबिन बांटे जा चुके हैं। अब चौपाटी बाजार से नई शुरुआत होगी। बड़े डस्टबिन रखे जाएंगे, ताकि कचरा सड़क पर नहीं फेंकें।
यह भी पढ़ें
न्याय की देवी ने खोली आंखें तो खौफजदा हुए अपराधी, मिली ऐसी सजा की रुह कांप उठी गुनाहगारों की
पूरा प्रयास करेंगे
अशोक माहेश्वरी ने कहा कि समाजसेवी संस्थाएं, शिक्षण संस्थाएं, क्लब, धार्मिक संस्थाएं एवं मोहल्ले की विकास समितियां व आमजन का सहयोग लेकर शहर को देश के प्रमुख स्वच्छ सुन्दर शहरों में दर्जा दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे।
सूचना तंत्र बनाएंगे
डॉ. हेमलता गांधी ने कहा कि स्वच्छता में सभी का सहयोग आवश्यक है। वार्ड पार्षदों के साथ मिलकर छोटे गली मोहल्लों तक जाएंगे। गली मोहल्लों एवं बाजारों में
अलग सूचना तंत्र विकसित करेंगे।
डॉ. हेमलता गांधी ने कहा कि स्वच्छता में सभी का सहयोग आवश्यक है। वार्ड पार्षदों के साथ मिलकर छोटे गली मोहल्लों तक जाएंगे। गली मोहल्लों एवं बाजारों में
अलग सूचना तंत्र विकसित करेंगे।