दशहरा मेले में आयोजित वुशु प्रतियोगिता में चम्बल योद्धा का खिताब जीतने, फिर राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर चैम्पियनशिप में बेस्ट बॉक्सर का खिताब अपने नाम करने वाली कोटा की अरूंधती चौधरी नदविरना (यूक्रेन) में 12 से 16 दिसम्बर को आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय जूनियर महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। वे वहां 60 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेंगे। चैम्पियनशिप के लिए वे 9 सदस्ययीय भारतीय खिलाडिय़ों के दल के साथ सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट से यूक्रेन के लिए रवाना हुई। कोच अशोक गौतम ने बताया कि इससे पहले 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक राष्ट्रीय बॉक्सिंग एकेडमी रोहतक में इस दल का प्रशिक्षण शिविर हुआ।
यह भी पढ़ें
विदेशी मेहमानों ने राजस्थान में डाला डेरा…देखिए तस्वीरें
ये हैं भारतीय दल के ख्लिाड़ी 48 किलोग्राम भार वर्ग में संजीता, 52 किलोग्राम भारवर्ग में बी.चनू नोरम, 54 किलोग्राम भार वर्ग में झलक तोमर, 60 किलोग्राम भारवर्ग में अरूंधती चौधरी, 63 किलोग्राम भार वर्ग में मोनिका बग्गू, 66 किलोग्राम भार वर्ग में मीतिका संजय गनेल, 70 किलोग्राम भारवर्ग में राज साहिबा, 80 किलोग्राम भार वर्ग में कोमल, 80 प्लस भार वर्ग में लीपाक्ष हिस्सा लेंगी। रूस के लिए भी चयनित उन्होंने बताया कि अरूंधती का चयन आगामी फरवरी में रूस में होने वाली अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए भी किया गया है। यूक्रेन से वापस आने के बाद चैम्पियनशिप की तैयारी के लिए रोहतक स्थित एकेडमी में ही 1 माह का प्रशिक्षण शिविर लगा उन्हें तैयारी करवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें