रेलवे की ओर से वंदे भारत के लिए आईआरसीटीसी के जरिए बुकिंग शुरू की गई है। इसके साथ ही वंदे भारत का किराए का चार्ट भी जारी किया गया है।
यह रहेगा किराया वंदे भारत ट्रेन में कोटा से आगरा तक चेयरकार का सफर जहां 830 में किया जा सकेगा, वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1635 रुपए खर्च करने होंगे। इसी प्रकार कोटा से उदयपुर का किराया चेयरकार में 745 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 1465 रुपए होगा। ट्रेन में कैटरिंग के लिए अलग-अलग चार्ज लिए जाएंगे। ट्रेन में केटरिंग में पराेसे जाने वाले व्यंजनों के अनुसार इनका चार्ज लिया जाएगा। आगरा से उदयपुर चेयरकार में 1275 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 2545 रुपए रहेगा। आईआरसीटीसी के माध्यम से ट्रेन के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुक किए जा सकते हैं। इसमें भी कैटरिंग समेत और बिना केटरिंग चार्ज भी यात्रा की जा सकती है।
केटरिंग का यह रहेगा चार्ज ट्रेन में कोटा से आगरा तक केटरिंग चार्ज चेयरकार में 225 एग्जीक्यूटिव क्लास में 245 रुपए रहेगा। आगरा से कोटा तक चेयरकार में 65 और एग्जीकूटिव क्लास में 105 रुपए केटरिंग चार्ज रहेगा। यह चार्ज ट्रेन में परोसे जाने वाले व्यंजन के अनुसार तय किया है। उदयपुर से कोटा चेयरकार में 120 और एग्जीकूटिव क्लास में 155, कोटा से उदयपुर के बीच 285 और एग्जीकूटिव कार में 350 केटरिंग चार्ज रहेगा। उदयपुर से आगरा के लिए चेयरकार में 340 और एग्जीकूटिव क्लास में 400 रुपए, आगरा से उदयपुर में चेयरकार के लिए 285 व एग्जीकूटिव क्लास में 350 रुपए केटरिंग चार्ज रहेगा।