यह भी पढ़ें
जिसने दिया आसरा उसी की पत्नी से बना डाले अवैध संबंध, गंवानी पड़ी जान
बिखरा पड़ा था खून पुलिस एवं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार मंजिला मकान के सभी मालों में किराएदार रहते हैं। नीचे से पहले व दूसरे माले पर रहने वाले किराएदार सुबह से बाहर गए हुए थे। शाम को जब पहले माले पर रहने वाले किराएदार लौटे तो उन्होंने मकान की सीढिय़ों पर खून बिखरा देखा। सूचना उन्होंने मकान मालकिन हेम कंवर को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा तो दूसरी मंजिल के बाथरूम का वॉश बेसिन टूटा हुआ था।
यह भी पढ़ें
स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर राजस्थान में बढ़ी सतर्कता, सरकार ने जारी की एडवाइजरी
चारों तरफ फैला था खून बाथरूम सहित सीढिय़ों पर काफी मात्रा में खून फैला हुआ दिखाई दिया। जो बाहर दरवाजे तक था। पुलिस ने तीसरी व चौथी मंजिल पर रहने वाले किराएदार छात्रों से बातचीत की, लेकिन उन्होंने भी अनभिज्ञता जाहिर की। मोहल्ले के लोग भी किसी प्रकार की घटना से इनकार करते दिखाई दिए। जबकि उक्त मकान के पास काफी घनी आबादी है, फिर भी लोग कुछ बताने से इनकार करते रहे।पुलिस के लिए भी मामला पहेली बना रहा। हालांकि पुलिस अधिकारी सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
पूर्व सरपंच को ब्लैकमेल कर रही थी महिला अधिकारी, फांसी लगाकर दी जान
सड़क पर मिला वृद्ध का शव बूंदी के सदर थाना इलाके में सिलोर रोड स्थित बोरली का बरड़ा सड़क पर मंगलवार को एक वृद्ध का शव मिला। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि नमाना के हरिपुरा निवासी 58 वर्षीय प्रहलाद जांगिड़ सड़क पर मृत मिला। मृतक के शरीर पर कोई चोट नहीं थी। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक वृद्ध बिजौलिया के कांस्या में पुत्री से मिलने गया था। सोमवार शाम को वहां से वापस लौटा, लेकिन घर नहीं पहुंचा। मृतक की जेब से रोडवेज बस का टिकट भी मिला।