राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमेन के अब्बू बकर नकवी का रविवार को मांगरोल मे इस्लामिया स्कूल में वक्फ बोर्ड की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। नकवी के मांगरौल आने की खबर करणी सेना के कार्यकर्ताओं को लग गई तो उन्होंने मांगरोल से किशनगंज जाने के दौरान मांगरौल बस स्टेंड पर नकवी का काफिला रोक लिया। करणी सेना के कार्यकर्ता नकवी की गाड़ी को चारों ओर से घेर कर काले झंडे दिखाने लगे। इस दौरान बस स्टेंड पर कोई पुलिस कर्मी मौजूद ना होने के कारण बेहद विवाद की स्थिति बन गई।
यह भी पढ़ें
पदमावती पर भाजपा विधायक ने दी भंसाली को खुली चुनौती, दम है तो बना कर दिखाओ इन पर फिल्म
ड्राइवर ने भगाई गाड़ी राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमेन के अब्बू बकर नकवी को काले झंडे दिखा रहे करणी सेना के कार्यकर्ता उन्हें गाड़ी से उतर कर फिल्म पदमावती की रिलीज का विरोध करने की मांग कर रहे थे, लेकिन नकवी इस दौरान गाड़ी में ही बैठे रहे। जैसे ही उनके ड्राइवर को मौका मिला उसने भीड़ के बीच से बड़ी सूझ-बूझ से गाड़ी निकालकर आगे की ओर भगा दी। इसके बाद ही वह करणी सेना के कार्यकर्ताओं के आक्रोश से बच सके।
यह भी पढ़ें
हिस्ट्रीशीटर के घर से दबोचा पाकिस्तानी, बिना पासपोर्ट वीजा के नेपाल बार्डर से घुसा था भारत में
पुलिस को नहीं लगी खबर नकवी को काले झंडे दिखाकर पदमावती फिल्म के प्रदर्शन का विरोध जता रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को काफी देर तक रोक कर रखा, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम की पुलिस को खबर तक नहीं लगी। मांगरोल थानाधिकारी जगदीश मीणा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है। नकवी का काफिला निकल जाने के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सरकार और फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।