कोटा

भाजपा राज में महिला विधायक का हुआ ये हाल, उत्पीड़न बयां करते हुए रो पड़ीं

राजस्थान भाजपा सरकार में उनकी ही पार्टी के विधायकों की कोई नहीं सुन रहा। कोटा की महिला विधायक तो उत्पीड़न की कहानी बयां करते रो तक पड़ीं।

कोटाOct 16, 2017 / 11:51 am

​Vineet singh

BJP MLA crying in party Organizations meeting

भाजपा के विधायक ही अब अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा करने लगे हैं। हाल ये है कि मंत्री तक उनकी गुहार सुनने को राजी नहीं है। पार्टी की बैठकों में उनका गुबार फूटने लगा है। रविवार को भाजपा कोटा जिला देहात की बैठक में तो उस वक्त सन्नाटा पसर गया जब रामगंजमंडी की विधायक चंद्रकांता मेघवाल सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए रो पड़ीं। मेघवाल ने पार्टी नेताओं से सीधा सवाल दागा कि जब जनता का उत्पीड़न पुलिस ही कर रही है और मंत्री उत्पीड़न करने वालों की पीठ थपथपा रहे हैं तो अगले चुनाव में किस मुंह से उन लोगों के बीच वोट मांगने जाएंगे?
यह भी पढ़ें

कोटा में पुलिस का तांड़व… रात में बच्चों और महिलाओं को घरों से निकालकर पीटा

हंगामेदार रही संगठन बैठक

भारतीय जनता पार्टी के संगठन प्रभारी और सरकार के उपमुख्य सचेतक मदन राठौर की मौजूदगी में रविवार को हुई कोटा भाजपा देहात जिले की बैठक खासी हंगामेदार रही। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार की कार्यप्रणाली पर जमकर सवाल खड़े किए। अफसरों से लेकर सरकार के मंत्री तक उनके निशाने पर रहे। हाल ये था कि भामाशाह मंडी स्थित एसोसिएशन हॉल में हुई इस बैठक में रामगंज मंडी विधायक चंद्रकांता मेघवाल को छोड़कर कोटा देहात का एक भी विधायक नहीं पहुंचा।
यह भी पढ़ें

नाका छोड़कर भागे आरटीओ इंस्पेक्टर का हुआ ऐसा बुरा हाल

निरंकुश हो गई है पुलिस

बैठक शुरू होते ही मेघवाल ने उड़िया बस्ती में पुलिस प्रताड़ना के बारे में बताना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि नाबालिग से गैंगरेप और उसके बाद हत्या जिन लोगों का नाम सामने आया उड़िया बस्ती के लोगों ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग क्या की, बौखलाई पुलिस ने आधी रात में महिलाओं और बच्चों तक को घर से निकाल कर पीटा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब इस कार्रवाई का विरोध किया तो उल्टा उन्हें ही शांतिभंग में बंद कर दिया गया। आखिर इन हालात में कौन पार्टी के साथ जुड़ेगा और अगले चुनावों में किस मुंह से लोगों से वोट मांगने जाएगा? चंद्रकांता मेघवाल के इस सवाल के बाद बैठक में सन्नाटा पसर गया।
यह भी पढ़ें

किशोर सागर में कूदी लड़की, जान पर खेलकर बचाने वाले लड़कों का वीडियो हुआ वायरल

रोने लगीं विधायक

रामगंजमंडी विधायक सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए भरी बैठक में रो पड़ीं। उन्होंने राठौर को उड़िया बस्ती में पुलिस प्रताड़ना के फोटो और वीडियो भी दिखाए। साथ ही कोटा की दूसरी घटनाओं के बारे में भी बताया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं को ही अफसरों ने निशाने पर ले लिया था। इसके बाद तो बैठक में काफी देर तक हंगामा होता रहा। हाल ये हो गया कि संगठन प्रभारी कार्यर्ताओं को जो सबक सिखाने आए थे सब भूल गए। इसके बाद वह सिर्फ इतना ही कह सके कि जयपुर में होने वाली पार्टी संगठऩ की बैठक में इन सभी बातों को रखेंगे।
यह भी पढ़ें

शर्मसार हुआ राजस्थान, मौत से पहले मां का आंचल थामकर मांगी थी जिंदगी की भीख

कार्यकर्ताओं ने घेरा

कोटा देहात जिला कार्यकारिणी की बैठक जब हंगामे की भेंट चढ़ती दिखाई दी तो संगठऩ प्रभारी मदन राठौर ने वहां से चले जाना ही उचित समझा, लेकिन जिले भर से आए कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती, बेलगाम दौड़ते स्मार्ट मीटर, सड़कों के गड्ढे और फसलों का समर्थन मूल्य न मिलने से लेकर तमाम समस्याएं गिना डाली। कार्यकर्ता इतने गुस्से में थे कि उन्होंने राठौर से री पूछ लिया कि इस हाल में आप कैसे वोट मांगने जाएंगे? कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारा तो क्षेत्र में निकला मुश्किल हो गया है। लोग घेर लेते हैं और कहते हैं कि तुम्हारी सरकार में जब तुम्हें ही नहीं कोई सुन रहा तो जनता की क्या सुनेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / भाजपा राज में महिला विधायक का हुआ ये हाल, उत्पीड़न बयां करते हुए रो पड़ीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.