कोटा

भाजपा ने की दो महीने के बिजली बिल माफ करने की मांग

उपभोक्ताओं के एक-दो माह के बिल माफ करने का आग्रह

कोटाMar 27, 2020 / 07:29 pm

Deepak Sharma

भाजपा ने की दो महीने के बिजली के बिजली माफ करने की मांग

कोटा। लॉक डाउन के कारण लोग बिजली के बिल भी जमा नहीं करवा पा रहे हैं। जबकि बिजली कम्पनी की ओर से बिल जमा नहीं कराने पर विलम्ब शुल्क लगाने का संदेश आ रहा है। इससे उपभोक्ता परेशान है। भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य इरशाद अली ने केईडीएल के मुख्य सीओओ को पत्र लिखकर लॉक डाउन तक बिजली के बिल जमा कराने की अवधि बढऩे तथा निर्धर उपभोक्ताओं के एक-दो माह के बिल माफ करने का आग्रह किया है।
दो जिलों के सात अस्पतालों ने लौटाया, कोटा के चिकित्सक ने बचाई आंख की रोशनी

आवश्यक सेवाओं से संबंधित ट्रांसपोर्टर को अनुमत किया

कोटा. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉक-डाउन के दौरान दवाइयों, चिकित्सा उपकरण एवं खाद्य सामग्री की निर्बाध आपूर्ति के लिए इन वस्तुओं से सम्बन्धित समस्त ट्रांसपोर्ट कम्पनी लॉजिस्टिक हब, वेयर हाउस और सी एण्ड एफ रेजेन्टस के कार्यालय, गोदाम लॉक-डाउन से मुक्त रहेंगे।प्रदेश के परिवहन आयुक्त रवि जैन की ओर से जारी आदेश के अनुसार लॉक-डाउन के आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति के लिए उक्त सभी दुकान, वेयर हाउस तथा आपूर्ति के लिए सभी ट्रांसपोर्ट कम्पनियों के कार्यालय भी खुले रहेंगे।

100 डिस्टिलरी और 500 विनिर्माताओं को हैंड सेनेटाइजर्स बनाने की अनुमति

Hindi News / Kota / भाजपा ने की दो महीने के बिजली बिल माफ करने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.