यह भी पढ़ें
दिवाली पर जीएसटी और नोटबंदी हुई बेअसर, कोटा में हुआ 600 करोड़ का कारोबार
राजस्थान भाजपा में दौड़ी खुशी की लहर कोटा सहकारी भूमि विकास बैंक के चुनाव के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर हुए चुनाव में भाजपा समर्थित दोनों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इनमें अध्यक्ष पद पर भाजपा नेता दयाराम गुंजल और उपाध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी दिलीप गर्ग को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। दिवाली पर मिली इस जीत से राजस्थान भाजपा में खुशियों की लहर दौड़ गई। भाजपा नेताओं में जीत से ज्यादा खुशी इस बात की थी कि दोनों पदों पर खड़े हुए प्रत्याशियों के विरोध में विपक्ष चुनाव लड़ना तो दूर अपना प्रत्याशी तक नहीं उतार सका।
यह भी पढ़ें
व्यापारियों को दिवाली पर दो नंबर का माल खपाने की सरकार ने ऐसे दी छूट
भाजपा का रहा दबदबा मुख्य निर्वाचन अधिकारी (संयुक्त रजिस्ट्रार) वीके वर्मा ने बताया कि एक माह पूर्व कोटा सहकारी भूमि विकास बैंक के 49 निर्वाचन क्षेत्रों से 59 साधारण निकाय के प्रतिनिधि चुने गए थे। इनमें से ही बैंक के 12 संचालक चुनने थे। इनमें महिला वर्ग के दो, एससी के एक संचालक का पद अभी रिक्त है। वहीं एसटी वर्ग से गुलाब सिंह मीणा पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इन संचालकों ने भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया। दिवाली के मौके पर हुए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के इस चुनाव में सिर्फ भाजपा समर्थित प्रत्याशी दयाराम गुंजल और दिलीप गर्ग ने ही पर्चा दाखिल किया। आखिरकार जब विपक्ष का कोई दावेदार मैदान में नहीं उतरा तो उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें
रेप के मामले में गिरफ्तार जैन मुनि शांति सागर कोटा में ठेले पर बेचता था चाय
धनतेरस पर भी मिली जीत की खुशी भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव से पहले धनतेरस के दिन बैंक संचालकों के सामान्य वर्ग के बाकी बचे 8 पदों पर भी चुनाव हुआ। जिसमें 15 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें से ओमप्रकाश, गोबरीलाल, दयाराम, दिलीप कुमार , नकुल, नाथूलाल, नेमीचंद, सूरजमल व चैनसिंह राठौड़ संचालक का चुनाव जीतने में सफल रहे। बुधवार सुबह नौ बजे अध्यक्ष पद के लिए दयाराम गुंजल व उपााध्यक्ष के लिए दिलीप गर्ग ने नामांकन भरे। दोनों प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए जाने पर लिखित में लेने के बाद निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया।