कोटा

Weather Update : कोटा संभाग में भी रहेगा बिपरजॉय का असर

मौसम विभाग ने बूंदी जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया

कोटाJun 14, 2023 / 08:56 pm

pankaj shrivastava

Weather Update : कोटा संभाग में भी रहेगा बिपरजॉय का असर

अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर हाड़ौती अंचल में भी देखने को मिलेगा। कोटा संभाग में इसका असर 18 जून को रहेगा। इसके लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते बूंदी जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। जिला कलक्टर को सचेत रहने के लिए पत्र भी जारी किया। इस दिन बूंदी जिले में भारी बारिश हो सकती है, साथ ही 45 से 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
वहीं, बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए भी अलर्ट जारी किया। कोटा रेलवे ने अलर्ट जारी किया है। बिपरजॉय के असर से गुजरात से आने वाली ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं। रेलवे ने अपने कर्मचारियों को आंधी-बारिश की तुरंत सूचना रेलवे कंट्रोल रूम पर देने के निर्देश दिए।भीषण गर्मी का दौर जारी, कूलर-पंखे बेअसर
हाड़ौती अंचल में बुधवार को तेज गर्मी का असर बरकरार रहा। कोटा में सुबह से ही तेज गर्मी व उसम का माहौल रहा। दिन में तेज गर्म हवा के थपेड़े चलते रहे। उमस के कारण कूलर-पंखे बेअसर रहे। तेज हवा चलने से नमी रहने से पारे में गिरावट दर्ज हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान एक डिग्री गिरकर 41.8 व न्यूनतम तापमान 2 डिग्री गिरकर 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह की आर्द्रता 58 प्रतिशत रही। हवा की रफ्तार 8 किमी प्रति घंटे की रही। झालावाड़, बारां व बूंदी जिले में भीषण गर्मी का सितम जारी रहा। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। कूलर-पंखे भी राहत नहीं दे पा रहे है।

Hindi News / Kota / Weather Update : कोटा संभाग में भी रहेगा बिपरजॉय का असर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.