अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में वन भूमि पर कांग्रेस नेता अमीन पठान की ओर से अवैध कब्जा कर बनाए गए फार्म हाउस को सोमवार सुबह वन विभाग ने पुलिस व प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण ध्वस्थ कर दिया।
अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
वन विभाग और यूआईटी की बेशकीमती भूमि पर कांग्रेस नेता अमीन पठान द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर सोमवार सुबह वन विभाग ने बुलडोजर चला कर खाली करवा दिया। कांग्रेस नेता पठान ने वन विभाग की भूमि पर कब्जा कर उस पर फार्म हाउस बना रखा था। सोमवार तडक़े वन विभाग पुलिस प्रशासन के 4 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 8 डिप्टी व 8 थानाधिकारी व पुलिस जवानों की टीम ने कार्रवाई कर फार्म हाउस में रखे समान को बाहर निकलवाया और अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई की प्रशासन ने किसी को कानो कान खबर नही लगने दी। आपको बता दे कि कुछ दिन पूर्व इसी मामले में वन अधिकारी को धमकी देने पर कांग्रेस नेता को जेल जाना पड़ा था।