कोटा

वांछित पांच हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार

कोटा जिले के टॉप 10 वांछित पांच हजार का ईनामी अपराधी को भीमगंजमंडी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

कोटाJul 03, 2020 / 06:08 pm

Haboo Lal Sharma

वांछित पांच हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार

कोटा. जिले के टॉप 10 वांछित पांच हजार का ईनामी अपराधी को भीमगंजमंडी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें
हनीट्रेप की आरोपी महिलाओं समेत तीन को भेजा जेल


थानाधिकारी हर्षराज सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में भीमगंजमंडी में दिन दहाड़े जान से मारने की नियम से फायरिंग व चाकू से वार करने के मामले में विक्रम सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। अभियुक्त घटना के बाद से ही फरार चल रहा है। पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान के तहत जिले के टॉप 10 वांछित 5 हजार रुपए के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। थानाधिकारी ने एएसपी प्रवीण जैन, वृत्ताधिकारी भगवत सिंह हिंगड़ के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए फरार अभियुक्त छावनी निवासी विक्की ऊर्फ विक्रम सिंह राजपूत (30) को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि गठित टीम में उनके अलावा कांस्टेबल विजेन्द्र सिंह, शिवराज, बलवीर सिंह व रणजीत शामिल रहे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / वांछित पांच हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.