कोटा

भारत बंद में ये रहेगा डायवर्ट यातायात का रूट, जानें कितनी बजे तक बंद रहेंगे व्यापारी प्रतिष्ठान

Kota News: आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति से जुड़े उप महपौर पवन मीणा ने बताया कि आंदोलन से जुड़े एक दर्जन संगठनों ने मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया है।

कोटाOct 25, 2024 / 10:50 am

Akshita Deora

Bharat Bandh 2024: एससी, एसटी आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने भारत बंद के समर्थन में बुधवार को कोटा बंद का ऐलान किया है। समिति के बैनर तले शहर में अलग-अलग क्षेत्रों से आक्रोश रैलियां निकाली जाएगी, दोपहर 12 बजे नयापुरा उम्मेदसिंह स्टेडियम पहुंचेगी। शांतिपूर्ण बंद के लिए प्रशासन हाई अलर्ट हो गया है। जिला कलक्टर और एसपी ने बैठक लेकर जिलेभर में बंद को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। बंद को लेकर व्यापार संघों से भी बात की है। कोटा व्यापार महासंघ ने भी बंद को समर्थन दे दिया है। दोपहर 3 बजे तक व्यापारी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। रैलियों के मद्देनजर शहर में यातायात डायवर्ट किया जाएगा।
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति से जुड़े उप महपौर पवन मीणा ने बताया कि आंदोलन से जुड़े एक दर्जन संगठनों ने मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया है। बोरखेड़ा, स्टेशन, कुन्हाड़ी, डीसीएम, नए कोटा से रैलियां रवाना होगी, जो स्टेडियम पहुंचेगी। यहां से पैदल रैली के रूप में कलक्ट्री कूच करेंगे।

रैली का यह रहेगा रूट

रैली नयापुरा स्टेडियम से अग्रसेन चौराहा, विवेकानन्द सर्किल, नयापुरा थाना, एमबीएस अस्पताल होते हुए अदालत चौराहे तक पहुंचेगी। यातायात पुलिस उपाधीक्षक कमल प्रसाद ने बताया कि रैली के दौरान मार्ग पर वाहन खड़े नहीं करें। अगर उक्त मार्ग पर वाहन खडे पाए जाते है तो यातायात पुलिस क्रेन से उठाकर ले जाएगी।
यह भी पढ़ें

Bharat Bandh: 21 अगस्त को भारत बंद, अलर्ट मोड पर आया प्रशासन, कलक्टर ने जारी किए ये आदेश

ड्रोन से होगी निगरानी

जिला कलक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी व एसपी डॉ. अमृता दुहन ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों, उपखंड अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बंद के दौरान पर्याप्त पुलिस व्यवस्था रहे और स्थितियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। संवेदनशील स्थानों पर जाब्ता तैनात किया जाए। सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह ना फैले, इस पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। जिन क्षेत्रों में हाट -बाजार इत्यादि लगना प्रस्तावित हो तो उन्हें उक्त अवधि के लिए स्थगित करने को कहा है। जुलूस, रैली आदि आयोजनों की ड्रोन वीडियोग्राफी कराई जाए। आयोजकों से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की अपील करते हुए उनके साथ निरंतर समन्वय बनाकर रखा जाए।
यह भी पढ़ें

Bharat Bandh: भारत बंद आज, क्या बंद और क्या खुला? जानें सब कुछ

Hindi News / Kota / भारत बंद में ये रहेगा डायवर्ट यातायात का रूट, जानें कितनी बजे तक बंद रहेंगे व्यापारी प्रतिष्ठान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.