Bhamashahmandi:बम्पर आवक से भामाशाह मंडी हुई ठसाठस ,किसानों को करना पड़ गया इंतजार
कोटा. भामाशाह मंडी में मंगलवार को इस सीजन की सबसे ज्यादा छह लाख कट्टे जीन्स की बम्पर आवक हुई।जिसके चलते मंडी परिसर के बाहर सड़क पर करीब तीन किलोमीटर लम्बी वाहनों की कतारे लग गई। जिसके चलते मंडी प्रशासन को मंडी गेट बंद करना पड़ गया।इसके चलते किसानों को बनाज की बिक्री के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा।देर रात को मंडी गेट खुलने के बाद अनाज से भरे वाहनों को मंडी में प्रवेश दिया गया।