खैराबाद ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत प्रथम श्रेणी लिपिक गिरिराज वर्मा ने शिक्षकों के जीपीएफ, बीमा सहित अन्य कटौतियों की राशि को फर्जी सूची बनाकर 40 खाताधारकों के खातें में जमा करने के मामले में शिक्षा विभाग के उप निदेशक, शिक्षा निदेशालय बीकानेर से विभिन्न अधिकारियों के बनाए अंकेक्षण जांच दल, महालेखा नियंत्रक व बीकानेर से आई विशेष जांच दल की टीम ने गबन संबंधी मामले की जांच पूरी कर ली है।
वहीं ऐसे शिक्षक जिनके खाते में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाबू ने राशि जमा कराई थी उनके वेतन से प्रतिमाह विभाग ने कटौती चालू कर दी है। यह कटौती दो माह से शिक्षकों के वेतन से हो रही है। दूसरी तरफ महालेखा नियंत्रक ने जांच में 2 करोड़ 29 लाख का गबन मानते हुए शिक्षा विभाग को अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की तरफ से पुलिस में गबन का प्रकरण दर्ज है। एक साल की अवधि के बाद पुलिस की तरफ से आरोपितों के खिलाफ न्यायालय मे चालान पेश नहीं हुआ है।
वहीं ऐसे शिक्षक जिनके खाते में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाबू ने राशि जमा कराई थी उनके वेतन से प्रतिमाह विभाग ने कटौती चालू कर दी है। यह कटौती दो माह से शिक्षकों के वेतन से हो रही है। दूसरी तरफ महालेखा नियंत्रक ने जांच में 2 करोड़ 29 लाख का गबन मानते हुए शिक्षा विभाग को अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की तरफ से पुलिस में गबन का प्रकरण दर्ज है। एक साल की अवधि के बाद पुलिस की तरफ से आरोपितों के खिलाफ न्यायालय मे चालान पेश नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें
Health Tips: जानिए कैंसर, दिल व पेट की बीमारी, मोटापे, हाईब्लड प्रेशर, डायबिटीज से बचाव के टिप्स
ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रहलाद राय ने पुलिस में 16 दिसम्बर 2016 को दर्ज कराए प्रकरण में बताया था कि प्रथम श्रेणी लिपिक गिरिराज वर्मा के पास करीब 800 शिक्षकों की कटौतियों का हिसाब-किताब था। लिपिक ने कटोतियों की राशि शिक्षकों के वेतन से काट ली, लेकिन संबंधित कार्यालयों में नहीं भेजी। इस राशि को अपने चहेतों के खातों में डलवा दी। फर्जी सूची बना व ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर करके 76 लाख 26 हजार 267 रुपए की राशि 40 खातों में डलवा दी। यह भी पढ़ें
राजस्थान के इस शहर की सड़कें कमरतोड़, जवानी में देती हैं ऐसा दर्द की बुढ़ापा लगे झूठ
मैसेज नहीं आए तो पता चला घपला है : वेतन से कटौतियां होने के बाद मैसेज मोबाइल पर नहीं आए तो शिक्षकों ने ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को इस मामले अवगत कराया। इसके बाद लिपिक की कारस्तानी की जांच के लिए शिक्षा विभाग ने टीम भेज दी। जांच दल ने सारे रिकार्ड खंगाले, बैंक में जाकर शिक्षकों के खातों को जांचा। ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से किसको कितना भुगतान हुआ इसकी सूची बनाई। सूची देख जांच दल के होश उड़ गए। महज 40 खातों में 76 लाख की राशि जमा होने पर बाबू संदेह के घेरे में आ गया। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने जांच के लिए पांच सदस्यी विशेष दल बनाया। महालेखा नियंत्रक जयपुर इसके बाद जांच करने पहुंचा। वर्ष 2009 से 31 मार्च 17 तक के वाउचर खंगाले तो जांच में 2 करोड़ 29 लाख का गबन सामने आया। उधर बीकानेर शिक्षा निदेशालय की तरफ से मामले की जांच चार कर्मचारियों की तरफ से हुई। पिछले दिनों ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से उनकी रवानगी हो गई, लेकिन यह नहीं बताया कि जांच में कितने का गबन सामने आया। जानकार सूत्रों के अनुसार अभी जिन दो विभागीय कर्मचारियों के खाते में गबन की राशि स्थान्तरित हुई थी शिक्षा विभाग ने उनसे वेतन के माध्यम से कटौती चालू कर दी है, लेकिन ऐसी फर्म जिनके खाते में पांच से 45 लाख की रकम जमा हुई, उनसे वसूली की कार्यवाही नहीं हुई है। यह भी पढ़ें