OMG: दो दोस्तों को रात के अंधेरे में हाइवे पर मिली ऐसी दर्दनाक मौत कि देखने वालों की कांप उठी रूह
कपड़े उतरवा लिए और जमकर धुनाई की। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।यहां ग्रामीणों ने बताया किस्मैकचियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस परेशानी से नैनवां थाना पुलिस को भी अवगत करा दिया, लेकिन गंभीरता नहीं बरत रही। जिनके साथ मारपीट की गई उनकी संख्या चार बताई गई है। इस मामले में नैनवां थानाधिकारी लखनलाल मीणा ने बताया कि सुबह पुलिस टीम भेजकर मामले की जानकारी कराएंगे। स्मैकचियों की धरपकड़ की जाएगी।
कपड़े उतरवा लिए और जमकर धुनाई की। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।यहां ग्रामीणों ने बताया किस्मैकचियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस परेशानी से नैनवां थाना पुलिस को भी अवगत करा दिया, लेकिन गंभीरता नहीं बरत रही। जिनके साथ मारपीट की गई उनकी संख्या चार बताई गई है। इस मामले में नैनवां थानाधिकारी लखनलाल मीणा ने बताया कि सुबह पुलिस टीम भेजकर मामले की जानकारी कराएंगे। स्मैकचियों की धरपकड़ की जाएगी।
Special Story : जिंदगी और मौत के बीच सिर्फ एक लाठी का फासला, पढि़ए, टाइगर और लाठी का कनेक्शन...
आखिर पुलिस चुप क्यों?
जिस तरह स्मैकचियों के लगातार मामले सामने आ रहे हैं, वहीं पुलिस की चुप्पी लोगों के लिए परेशानी खड़ी करने वाली साबित हो रही है।
आखिर पुलिस चुप क्यों?
जिस तरह स्मैकचियों के लगातार मामले सामने आ रहे हैं, वहीं पुलिस की चुप्पी लोगों के लिए परेशानी खड़ी करने वाली साबित हो रही है।
OMG : खुद को बचाने के लिए पत्नी-बेटे को कैसे फंसाता रहा सहीराम, पढि़ए, तीन झूठी कहानियां
वह लगाते रहे गुहार
मारपीट करने के दौरान युवक छोड़ देने की गुहार लगाते रहे। कुछ युवक स्मैकची नहीं होकर मंदिर आने की बात कह रहे थे। हालांकि कस्बे के युवकों ने सभी के साथ मारपीट की।
वह लगाते रहे गुहार
मारपीट करने के दौरान युवक छोड़ देने की गुहार लगाते रहे। कुछ युवक स्मैकची नहीं होकर मंदिर आने की बात कह रहे थे। हालांकि कस्बे के युवकों ने सभी के साथ मारपीट की।
स्मैकचियों की बढ़ती सक्रियता से कस्बे में चोरी की वारदातें भी बढऩे लगी है। लोगों ने पुलिस से शिकायत की इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं करती। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में शाम को असमाजिक तत्व चरस व स्मैक पीते है और यहां से गुजरने वाले राहगीरों के साथ गाली-गलौच करते हैं। पुलिस को अभियान चलाकर नशेडिय़ों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।