कोटा

खुशखबरी! सरकार ने समझी दिव्यांगों की परेशानी और किया ये काम

दिव्यांगों को दी जाएगी बेट्री चलित ट्राई साइकिल अब सिर्फ स्विच ऑन करने के बाद दौड़ेंगे दिव्यांग। अब दिव्यांग किसी के भरोसे नहीं होंगे।

कोटाNov 29, 2017 / 01:02 pm

ritu shrivastav

ट्राई साइकिल

कोटा . जो दिव्यांग अब तक दूसरों के भरोसे शहर की राहें तय कर रहे थे, वे अब अपने कार्य खुद के वाहनों से कर सकेंगे। सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल देगी। खास बात यह है कि इस ट्राई साइकिल में दिव्यांगो को न तो पेट्रोल का खर्च वहन करना पड़ेगा न ही ये वाहन वायु को प्रदूषित करेगा। सूत्रों के अनुसार मोटराइज्ड ट्राई साइकिल बेटरी चलित होगी। दिव्यांग इस वाहन की बेटरी को चार्ज करेंगे और अपनी मंजिलों का सफर तय करेंगे। विभागीय प्रक्रिया के तहत दिव्यांगों को यह वाहन दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

कोटा की शान कमांडेंट चेतन चीता को सताने लगी अपने शहर की याद, जाहिर की आने की इच्छा



इनको मिलेगी

निदेशालय विशेष योग्यजन के अनुसार यह बेटरी चलित वाहन 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगों को दिया जाएगा। विद्यार्थी वर्ग के लिए दो वर्ष की छूट रहेगी। इसके चलते 16 वर्ष की आयु वाले विद्यार्थी भी इस वाहन के लिए आवेदन कर सकेंगे। एेसे दिव्यांग जिनके तीन-चार अंग या शरीर का अधा भाग गंभीर रूप से बाधित हो। मानसिक रूप से विकलांग नहीं हो। परिवार की मासिक आय 15 हजार से ज्यादा न हो। वे आवेदन कर सकेंगे। एेसे विशेष योग्यजन जो पूर्व में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल ले चुके हैं उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें

वाहन में सवार होने से पहले करलें यह जरूरी काम…नहीं तो बढ़ सकती है आपकी परेशानी

सांसद-विधायक कोष बनेगा मददगार

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वाहन की कीमत 36 हजार रुपए है। भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत 25 हजार रुपए सरकार वहन करेगी। वहीं शेष राशि सांसद, विधायक, स्वयं सेवी संस्था या इच्छुक विशेष योग्यजन वहन करेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राकेश वर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से दिशा निर्देश आए हैं। जल्द ही योजना के तहत पात्र दिव्यांगों को बेटरी चलित वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए शिविर लगाएंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / खुशखबरी! सरकार ने समझी दिव्यांगों की परेशानी और किया ये काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.