महावीर नगर थाना क्षेत्र में मकान मालिक व किराएदार के बीच विवाद के चलते बुधवार सुबह मकान मालिक बैंक प्रबंधक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि धमकाने से भय के कारण दिल का दौरा पडऩे पर मौत हुई। पुलिस ने किराएदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
यह भी पढ़ें
International Day of the Girl Child पर शर्मसार हुआ राजस्थान, मां-बाप ने नवजात बच्ची को गड्ढे में जिंदा गाड़ा, हुई मौत
थानाधिकारी ताराचंद ने बताया कि महावीर नगर विस्तार योजना निवासी रामचरण मीणा (55) बैंक ऑफ इंडिया नयापुरा शाखा में प्रबंधक थे। उनके मकान में 20 साल से पदम विजय किराए से दुकान लगा रहा है। दोनों के बीच दुकान खाली कराने को लेकर मामला अदालत में है। कुछ समय पहले दोनों ने क्रॉस केस भी दर्ज कराए थे जिनमें एफआर लग गई। बुधवार को रामचरण की पुत्री आकांक्षा ने रिपोर्ट दी कि पदम व उसके पुत्र ने मंगलवार को पिता से धक्का-मुक्की की और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। शाम को बैंक से आने पर फिर जान से मारने की धमकी दी। यह भी पढ़ें
बांग्लादेश से नाबालिग को भारत लाकर करवाया देह व्यापार, एक रात के वसूलते थे 5 हजार रूपये
डिप्रेशन में उनकी तबीयत बिगड़ गई। रात को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां बुधवार सुबह मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि भय से हार्ट अटैक आने पर मौत हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच उप अधीक्षक राजेश मेश्राम कर रहे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। यह भी पढ़ें