यह भी पढ़ें
फ्री पार्किंग के लिए कोटा दशहरा मेले में चले चाकू, पार्किंग संचालक की हत्या बाजारों में पूछताछ वाहन व अन्य वस्तुओं की खरीदारी के लिए शुभ घड़ी के चयन के लिए ज्योतिषाचार्योंं से मुहूर्त पूछे जा रहे हैं। कोई श्रेष्ठ समय तो कोई अन्य संशय को दूर करने के लिए ज्योतिषाचार्यों से सलाह ले रहे हैं। वहीं वाहनाें व अन्य वस्तुओं की खरीदारी के लिए मॉडल, रेंज, ऑफर, पसंद ना पसंद की वस्तुओं के चयन का दौर भी चल रहा है। महापर्व को देखते हुए व्यापारी कुछ न कुछ विशेष ऑफर ग्राहकों को रिझाने के लिए दे रहे हैं। यह भी पढ़ें
पत्रिका की खबर के बाद ऐसा क्या हुआ कि… चिकित्सा विभाग में मच गया हड़कम्प ज्योतिष में मुहूर्त यूं तो नाम, राशि व अलग-अलग व्यक्ति की अपनी समझ व सोच पर सब कुछ निर्भर होता है, लेकिन ज्योतिषीय दृष्टिकोण के मुताबिक विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी के लिए ज्योतिषाचार्योंं ने धनतेरस पर खरीदारी के लिए खास मुहूर्त सुझाए हैं। पूर्व ज्योतिषाचार्य प्रो. नागेन्द्र प्रतिहस्त के अनुसार इस वर्ष धनतेरस पर सुबह से रात तक विभिन्न श्रेष्ठ मुहूर्त हैं। इन मुहूर्तोंं में खरीदारी की जा सकती है। यह भी पढ़ें
यहां लकड़ी तपकर कैसे बन जाती है सुंदर लाठी , पढिए खास रिपोर्ट प्रतिहस्त के अनुसार मुहूर्त सुबह 9.25 से 10.50 बजे तक चर का चौघडि़या रहेगा। इस चौघडि़ए में वाहन, इलेक्ट्रोनिक उपकरण व अन्य चलायमान वस्तुएं क्रय कर सकते है। सुबह 10.50 से दोपहर 12.15 बजे तक लाभ का चौघडि़या रहेगा। य्इस दौरान सोना, चांदी, धातु, इलेक्ट्रानिक उपकरण, फर्नीचर, ऑटोमोबाइल व समस्त प्रकार की वस्तुओं को क्रय करना श्रेष्ठ माना गया है। दोपहर में 12.15 से 1.40 बजे तक अमृत का चौघडि़या रहेगा। इस दौरान सभी प्रकार की वस्तुओं का क्रय विक्रय अमृत के समान फल देने वाला है। दिन में 3.05 से 4.30 बजे तक शुभ का चौघडि़या रहेगा। यह चौघडि़या खरीदारी के लिहाज से शुभ फल देने वाला माना गया है। शाम को 7.30 से 9.05 बजे के मध्य लाभ का चौघडि़या रहेगा। फिर 10.40 से 12.15 बजे तक शुभ का चौघडि़या शुरू हो जाएगा। इन सभी मुहूर्तोंं में खरीदारी करना शुभ फलदायक रहेगा।