साहब, हम गरीब जरूर है। रोजाना ऑटो चलाकर मुश्किल से 200-300 रुपएकमा लेते है। इससे परिवार का पेट पालते हैं, लेकिन इतने बेईमान भी नहीं
कि किसी की खोई हुई चीज पर अपना अधिकार जमा ले। यह कहना था उस ऑटो चालकका, जिसे अपने ऑटो में एक लावारिश बैग मिला।
कि किसी की खोई हुई चीज पर अपना अधिकार जमा ले। यह कहना था उस ऑटो चालकका, जिसे अपने ऑटो में एक लावारिश बैग मिला।
यह भी पढ़ें
June 2017 Flashback : कोटा मे बजे खुशियों के ऐसे ढोल, जिनकी गूंज देशभर ने सुनी
विज्ञान नगर निवासी ऑटोचालक रामेश्वर साहू भले ही 9वीं तक पढ़ा लिखा है। लेकिन परिवार द्वारा सिखाया गया ईमानदारी का पाठ आज भी उसे याद है। जिसनेखोए हुए बैग को भले ही पुलिस की कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए थाने में जमा नहीं कराया। लेकिन ईमानदारी जिंदा होने के कारण वह बैग लेकर पत्रिका कार्यालय पहुंचा। बैग को खोल कर देखा तो उसमें लैपटॉप, दवाइयां, डोक्यूमेंट्स रुपए आदि सामान रखे हुए थे। साथ में एक परिचय पत्र भी रखा हुआ था। जो जयपुर निवासी प्रवीण चौरसिया का था। यह भी पढ़ें
March 2017 Flashback : अवैध टोल वसूली, डॉक्टर पत्नी व एक युवक की हत्या से खराब हुआ नाम
प्रवीण राजस्थान इलेक्ट्रोनिक्स एंड इन्स्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड सूरत में इंजीनियर है। जो शनिवार को ही जयपुर से कोटा आए थे। परिचय पत्र में लिखे मोबाइल नम्बर के आधार पर प्रवीण को सूचित कर बैग लौटाया।
यह भी पढ़ें