यह भी पढ़ें
#PM मोदी ने जिस चीता कि जिंदगी मांगी थी, वो फिर मौत से भिड़ने को तैयार
11.12 लाख की थी लूट महावीर नगर क्षेत्र स्थित आरोग्य नगर से बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से तीन बदमाश 30 जुलाई को 11.12 लाख रुपए चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने अनुसंधान के बाद पंंजाब के बठिंडा निवासी तीन सदस्यीय गैंग का वारदात में शामिल होना पाया। इसके बाद पुलिस बठिंडा गई और गैंग के एक आरोपित रक्षपाल सिंह को 27 अक्टूबर को गिरफ्तार कर कोटा लाई।
यह भी पढ़ें
Video: यहां लगती है भूतों की अदालत, डांस करती हैं प्रेत आत्माएं, कमजोर दिल वाले ना देखें
ड्रग्स एडिक्ट हैं एटीएम लुटेरे एएसपी अनंत कुमार ने बताया कि आरोपित को पुलिस ने अगले दिन अदालत में पेश कर 8 दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि के दौरान सीआई ताराचंद के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपित को कड़ी सुरक्षा में लेकर बठिंडा गई। वहां से टीम शुक्रवार रात लौटकर आई है। पुलिस ने आरोपित के आवास से 1.20 लाख रुपए बरामद कर लिए। पूछताछ में उसने बताया कि एटीएम से चोरी किए गए 11.12 लाख रुपए में से उसके हिस्से में मात्र 2 लाख रुपए आए। इसमें से 80 हजार रुपए उसने ड्रग्स में खर्च कर दिए। शेष 1.20 लाख रुपए उसके घर से बरामद कर लिए।
यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सुसाइड नोट, लोगों ने ऐसे तलाशी युवक की लाश
नाले में फेंकी थी डीवीआर, तलाशने पर नहीं मिली पुलिस ने बठिंडा में अन्य दोनों आरोपित भूपेन्द्र सिंह व गगन सिंह के संभावित ठिकानों, घरों व रिश्तेदारों के यहां भी दबिश दी, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। आरोपित ने बताया कि एटीएम से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी करने के बाद उन्होंने उसे तोड़कर वहीं कुछ दूरी पर एक नाले में फेंक दिया। पुलिस ने घटोत्कच चौराहे के पास वाले नाले में शनिवार को तलाश करवाया, लेकिन डीवीआर नहीं मिली। घटना के बाद संभवत: बरसाती पानी में वह बह गई।