कोटा

देव गुरु बृहस्पति मार्गी हो रहे है,11 अगस्त बाद मंद पड़े धंधों में आएगी तेजी की चाल…जानिए राशियों पर ग्रहों का प्रभाव

Astrology ग्रहों ने बदली है राशि बदलेंगी समय की चाल, ग्रह गति में भूचाल

कोटाAug 08, 2019 / 09:18 pm

Suraksha Rajora

देव गुरु बृहस्पति मार्गी हो रहे है,11 अगस्त बाद मंद पड़े धंधों में आएगी तेजी की चाल…जानिए राशियों पर ग्रहों का प्रभाव

कोटा. इस महीने में सिंह राशि में मंगल ग्रह का प्रवेश 9 अगस्त को तथा शुक्र का प्रवेश 16 अगस्त, सूर्य का प्रवेश 17 अगस्त को तथा बुध 26 अगस्त राशि परिवर्तन करेंगे। ज्योतिषाचार्य अमित जैन ने बताया कि वहीं देव गुरु बृहस्पति 11 अगस्त से मार्गी होंगे। धार्मिक कार्य, बौद्धिक क्षमता, पद-प्रतिष्ठा, मान-सम्मान के कारक माने जाने वाले गुरु के मार्गी होने का प्रभाव जनमानस और प्रकृति पर भी नजर आएगा।
Good news त्योहारी सीजन में रेलवे की सौगात, चलेगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों मिलेगा लाभ

4 नवंबर तक गुरु वृश्चिक राशि में ही मार्गी रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय में तेजी आने की संभावना है। तेल पदार्थों, सोना, चांदी, हीरे, बहुमूल्य पत्थरों , गुड़, ,शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं, मिश्री में तेजी हो सकती है।
गुरु के मार्गी होने से राशियों पर असर

मेष- तनाव किंतु सफलता, नया काम शुरू होगा।
वृषभ- लाभ मिलने के योग, मित्रों का सहयोग।
मिथुन- दुश्मनों से सावधान, गुरु का पूजन करें।
कर्क- परिश्रम के बाद सफलता, सामाजिक कद बढ़ेगा।
सिंह- नौकरी प्राप्त करने के योग, गति बढ़ाएं।
कन्या- आकस्मिक धन लाभ, परिस्थिति से समझौता।
तुला- पराक्रम से सफलता, संपत्ति में वृद्धि के योग।
वृश्चिक- अवसाद से मुक्ति, परिवार में अच्छे संबंध रहेंगे।
धनु- वाहन भूमि खरीदने के योग हैं, परिवर्तन का योग।
मकर- परिश्रम से रुकी हुई संपत्ति प्राप्त होगी।
कुंभ- धन प्राप्ति के अवसर आएंगे, नया काम शुरू करें।
मीन- विद्यार्थियों का भाग्योदय, मान-सम्मान में वृद्धि।

मंगल का राशि परिवर्तन का ये रहेगा पर प्रभाव

मेष विद्या, संतान से सफलता
वृषभ माता, भूमि-भवन, लाभ
मिथुन पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा।
कर्क नौकरी में उन्नति के अवसर
सिंह राजकीय कार्यों में सफलता,
कन्या वाहनादि सावधानी से चलाएं।
तुला धन की बचत के करें
वृश्चिक व्यवसाय,नोकरी में लाभ
धनु संतान पक्ष से लाभ,
मकर आय के मार्ग में बाधा रहेगी।
कुंभ अपनो का सहयोग मिलेगा, मीन भाग्योन्नति में बाधा

Hindi News / Kota / देव गुरु बृहस्पति मार्गी हो रहे है,11 अगस्त बाद मंद पड़े धंधों में आएगी तेजी की चाल…जानिए राशियों पर ग्रहों का प्रभाव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.