यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/drums-of-happiness-beat-again-in-the-coaching-city-kota-8206677/ डिक्लेरेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज अपलोड करने के लिए जोसा काउंसलिंग तक का समय मिल जाएगा। विद्यार्थियों को इस फार्मेट को डाउनलोड कर समस्त जानकारी भरकर फोटो लगाकर स्वयं व माता-पिता के हस्ताक्षर करके अपलोड करना होगा। नियत समय तक कैटेगिरी सर्टिफिकेट नहीं देने पर विद्यार्थी को उस कैटेगिरी में शामिल नहीं माना जाएगा और उसकी रैंक सामान्य श्रेणी की कॉमन रैंक लिस्ट में शामिल की जाएगी। जेईई एडवांस्ड के प्रवेश पत्र 29 मई को जारी कर दिए जाएंगे। जेईई एडवांस्ड का परिणाम 18 जून सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा।