scriptचालू नहीं हुआ हैंगिंगब्रिज, चली गई एक और जान | Another womans death in Kota | Patrika News
कोटा

चालू नहीं हुआ हैंगिंगब्रिज, चली गई एक और जान

हैंगिंगब्रिज के उद्घाटन में हो रही देरी ने ली एक और जान। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में डॉक्टर को दिखाने जा रही महिला की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई।

कोटाAug 16, 2017 / 04:53 pm

​Vineet singh

Woman's Death, Crime, Crime in Kota, Hangingbridge, Road Accident, Hangingbridge Inauguration, police,  Kota, Kota Patrika,Kota News, Patrika News, Rajasthan Patrika, हैंगिंगब्रिज, अपराध, पुलिस विभाग, कोटा, कोटा पत्रिका, राजस्थान पत्रिका

चालू नहीं हुआ हैंगिंगब्रिज, चली गई एक और जान

बोरखेड़ा क्षेत्र में मंगलवार शाम को तेज गति से आ रहे ट्रक से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब महिला अपने इलाज के लिए डॉक्टर के पास जा रही थी। महिला के परिजनों का आरोप है कि करीब 4 माह से हैंगिंगब्रिज बनकर तैयार और अभी तक इसका उद्घाटन नहीं हुआ। भारी वाहनों के शहर में होकर गुजरने से आए दिन हादसों में लोगों की जान चली गई। गौरतलब है कि इससे पहले भी नयापुरा व बोरखेड़ा क्षेत्र में भारी वाहनों की टक्कर से कई लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

व्हाट्सएप के फर्जी मैसेज ने तीन राज्‍यों के सैकड़ो को मुसीबत में डाला 

विकास नगर कुन्हाड़ी निवासी अनिल गौड़ ने बताया कि वह बोरखेड़ा में अपने दादा के यहां गया हुआ था। वहां पर अचानक मां बिन्दिया बाई(45) की तबीयत खराब हो गई। वह उन्हें बाइक से लेकर शाम को नयापुरा में डॉक्टर को दिखाने जा रहा था। जैसे ही वह बोरखेड़ा की पुलिया उतरा तो स्पीडब्रेकर आने पर उसने गाड़ी धीमी की। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वे दोनों गिर गए। गिरते ही ट्रक का पहिया उनकी मां के ऊपर से निकल गया।
यह भी पढ़ें

पत्नि को जंक्‍शन छोड़ने आया पति ट्रेन से कटा, व्हाट्सएप से मिली मौत की खबर 

ट्रक जब्त कर चालक को पकड़ा

हादसे के बाद राहगीरों की मदद से वह उन्हें लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचा। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रात को शव मोर्चरी में रखवा दिया था।इधर हादसे की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी महावीर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रक को जब्त कर चालक को पकड़ लिया। एएसआई घमंडी लाल मीना ने बताया कि ट्रक की टक्कर से महिला की मौत हुई है। बुधवार सुबह पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें

कोटा में अनूठी थी वो आजादी की सुबह 


पांच दिन में हो गई सास बहू की मौत

संभागीय आयुक्त की कार के चालक व मृतका के पति विंदेश्वर गौड़ ने बताया कि पिता बोरखेड़ा में रहते हैं। उनकी मां की 10 अगस्त को हुई मौत हुई थी। पूरा परिवार उनकी गमी में वहीं गया हुआ था। उनकी मौत को 5 दिन ही हुए थे कि इसे पहले ही उनकी पत्नी की भी हादसे में मौत हो गई। एक साथ दो मौत से पूरे परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा।
यह भी पढ़ें

घ्‍र में झांडू लगा रही महिला की अचानक कटी चोटी, मचा हड़कंप 

हैंगिंगब्रिज चालू नहीं हुआ तो जान जाती रहेगी

श्रीगौड़ ने कहा कि जब हैंगिंगब्रिज तैयार है तो सरकार को उसे जल्दी ही चालू कर देना चाहिए। उद्घाटन के इंतजार में इसे चालू नहीं करने से भारी वाहन शहर से होकर गुजर रहे हैं। जिससे आए दिन हादसों में लोगों की जान जा रही है। स्थानीय निवासी राजू गुर्जर ने कहा कि उद्घाटन से अधिक लोगों की जान ज्यादा कीमती है। हैंगिंगब्रिज को जल्दी चालू नहीं किया गया तो कई और लोगों की इसी तरह से जान जा सकती है।

Hindi News / Kota / चालू नहीं हुआ हैंगिंगब्रिज, चली गई एक और जान

ट्रेंडिंग वीडियो