व्हाट्सएप के फर्जी मैसेज ने तीन राज्यों के सैकड़ो को मुसीबत में डाला
विकास नगर कुन्हाड़ी निवासी अनिल गौड़ ने बताया कि वह बोरखेड़ा में अपने दादा के यहां गया हुआ था। वहां पर अचानक मां बिन्दिया बाई(45) की तबीयत खराब हो गई। वह उन्हें बाइक से लेकर शाम को नयापुरा में डॉक्टर को दिखाने जा रहा था। जैसे ही वह बोरखेड़ा की पुलिया उतरा तो स्पीडब्रेकर आने पर उसने गाड़ी धीमी की। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वे दोनों गिर गए। गिरते ही ट्रक का पहिया उनकी मां के ऊपर से निकल गया।पत्नि को जंक्शन छोड़ने आया पति ट्रेन से कटा, व्हाट्सएप से मिली मौत की खबर
ट्रक जब्त कर चालक को पकड़ा हादसे के बाद राहगीरों की मदद से वह उन्हें लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचा। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रात को शव मोर्चरी में रखवा दिया था।इधर हादसे की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी महावीर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रक को जब्त कर चालक को पकड़ लिया। एएसआई घमंडी लाल मीना ने बताया कि ट्रक की टक्कर से महिला की मौत हुई है। बुधवार सुबह पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।कोटा में अनूठी थी वो आजादी की सुबह
पांच दिन में हो गई सास बहू की मौत संभागीय आयुक्त की कार के चालक व मृतका के पति विंदेश्वर गौड़ ने बताया कि पिता बोरखेड़ा में रहते हैं। उनकी मां की 10 अगस्त को हुई मौत हुई थी। पूरा परिवार उनकी गमी में वहीं गया हुआ था। उनकी मौत को 5 दिन ही हुए थे कि इसे पहले ही उनकी पत्नी की भी हादसे में मौत हो गई। एक साथ दो मौत से पूरे परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा।