युवती के भाई हेमंत प्रजापति ने बताया कि बारां निवासी गोविंद दूर की रिश्तेदारी में लगता है। वह मेरी बहिन से शादी करना चाह रहा था। इसके लिए वह गत 3- 4 वर्षों से शादी करने के लिए मेरे परिवार दबाव बना रहा था और मुझे मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। मंगलवार को युवक गोविंद के माता-पिता दिन में हमारे यहां आए थे और उन्होंने शादी की बात कही थी, हमने मना कर दिया।
यह भी पढ़ें
चोरों ने मुंबई में राजस्थान के ज्वेलर्स को गोली मारकर छीना बैग, मौत के बाद गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
इसके बाद शाम को गोविंद स्कूटी लेकर हमारे घर पहुंचा और उसने चाकुओं से मेरी मां मांगी बाई और दोनो बहिनों को हमला कर गंभीर घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी भाग गया। चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर मोहल्ले के लोग पहुंचे और तीनों को चिकित्सालय पहुंचाया। उपनिरीक्षक उमेद सिंह यादव ने बताया कि पुलिस को चाकूबाजी की घटना की जानकारी मिली थी। मां और दोनों बेटियों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया है। बारां निवासी युवक गोविंद की तलाश की जा रही है।