कोटा

अनंत चतुर्दशी महोत्सव पर गणेश प्रतिमा विसर्जन …देखिए तस्वीरें

कोटा. अनन्त चतुर्दशी महोत्सव मंगलवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। लॉकडाउन व कोरोना वायरस संक्रमण का असर अनन्त चतुर्दशी महोत्सव पर नजर आया। हर वर्ष की तरह विशाल शोभायात्रा के रूप में गणपति की विदाई नहीं हुई। लोग अपने अपने क्षेत्रों से अपने स्तर पर प्रतिमाओं को विसर्जित करने पहुंचे। …देखिए गणपति विसर्जन की लाइव फोटो

Sep 02, 2020 / 08:02 pm

Haboo Lal Sharma

1/10

कोटा में भीतरियाकुण्ड पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए जाते हुए।

2/10

अनन्त चतुर्दशी महोत्सव आयोजन समिति की ओर से प्रतीकात्मक रूप से निकाली शोभायात्रा में शामिल गणेश प्रतिमा की आरती करते संत सनातनपुरी।

3/10

जगतमाता मंदिर की ओर से बनाई गणपति की झांकी।

4/10

अनन्तचतुर्दशी पर किशोरसागर तालाब में गणपति विसर्जन के लिए जाते लोग।

5/10

शहर में प्रतीकात्मक रूप से निकाली शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

6/10

किशोरसागर तालाब में विसर्जन के लिए वहां तैनात निगम कर्मचारियों को गणेश प्रतिमा सौंपते हुए।

7/10

विसर्जन के लिए कार में सवार होकर जाते गणपति।

8/10

सेल्फी विद बप्पा

9/10

किशोर सागर तालाब में नाव से गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करते हुए।

10/10

अनन्त चतुर्दशी महोत्सव आयोजन समिति की ओर से कोरोना मुक्ति की कामना के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

Hindi News / Photo Gallery / Kota / अनंत चतुर्दशी महोत्सव पर गणेश प्रतिमा विसर्जन …देखिए तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.