कोटा

अनंत चतुर्दशी की शोभायात्रा पर भी मंडरा सकता है कोरोना का साया

कोटा.चैत्र नवरात्र, श्रावण व विभिन्न धर्मों के त्योहारों के बाद अब नंतचतुर्दशी महोत्सव पर भी कोरोना का साया मंडरा सकता है। शहर में अनंतचतुर्दशी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है ,और शहर भर में शोभायात्राएं निकाली जाती है।
 

कोटाJul 17, 2020 / 09:58 pm

Hemant Sharma

अनंत चतुर्दशी की शोभायात्रा पर भी मंडरा सकता है कोरोना का साया

कोटा.चैत्र नवरात्र, श्रावण व विभिन्न धर्मों के त्योहारों के बाद अब नंतचतुर्दशी महोत्सव पर भी कोरोना का साया मंडरा सकता है। शहर में अनंतचतुर्दशी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है ,और शहर भर में शोभायात्राएं निकाली जाती है। इसकी तैयारियां जुलाई माह मंें शुरू हो जातीं हैं, लेकिन इस वर्ष कोरोना के फैलते संक्रमण के कारण असमंजस की स्थितियां बनी हुई है।
अंनत चतुर्दशी महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों के अनुसार चतुर्दशी पर शोभायात्रा को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। शोभायात्रा के प्रभारी रमेश राठौर ने पत्रिका को बताया कि शोभायात्रा को लेकर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना की स्थिति विकट है। इसे देखते हुए समिति की कौर कमेटी जिला कलक्टर के साथ मिटिंग करेगी।
जिला कलक्टर के साथ मिटिंग जल्द

मिटिंग में जो गाइडलाइन तय होगी, उसके अनुसार कार्य कि या जाएगा। जिला कलक्टर के साथ जल्द ही मिटिंग की जाएगी। राठौर के अनुसार एेसा कोई कार्य नहीं किया जाएगा जिससे लोगों के स्वास्थ्य को खतरा हो। इधर अनंतचतुर्दशी महोत्सव आयोजन समिति नवीन कोटा के संस्थापक अध्क्ष विपिन जोशी ने भी शोभायात्रा को लेकर कहा है कि स्थितियों को देखकर प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार समाज हित में निर्णय करेंगे।
हर वर्ष धूमधाम से निकाली जाती है शोभायात्राएं

शहरवासियों को अनंतचतुर्दश्सी का विशेष इंतजार रहता है। गणेश चतुर्थी से महोत्सव की धूम शुरू हो जाती है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शोभायात्राओं का आयोजन होता है। मुख्य शोभायात्रा अनंतचतुर्दशी महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में पुराना कोटा क्षेत्र में निकलती है। इसमें हर वर्ष करीब 125 झांकियां, बैंड, भजन मंडलियां व बड़ी तादात में लोग शामिल होते हैं। करीब दो से ढाई माह पहले महोत्सव की शहर में तैयारियां शुरू हो जाती है। इस वर्ष गणेश चतुर्थी 22 अगस्त को वहीं अनंतचतुर्दशी 1 सितम्बर को आ रही है।

Hindi News / Kota / अनंत चतुर्दशी की शोभायात्रा पर भी मंडरा सकता है कोरोना का साया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.