कोटा

च्वॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 20 अगस्त तक

ऑल इंडिया 15% कोटा एमबीबीएस-बीडीएस डीएस काउंसलिंग-2024

कोटाAug 18, 2024 / 08:22 pm

shailendra tiwari

Kota News ऑल इंडिया 15% कोटा एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग राउंड-1 के तहत च्वॉइस फिलिंग की 20 अगस्त अंतिम तिथि है। च्वॉइस लॉकिंग की प्रक्रिया 20 अगस्त शाम 4 बजे से प्रारंभ होगी, जो रात 11.55 बजे तक जारी रहेगी। विद्यार्थी के च्वॉइस लॉक नहीं किए जाने पर सर्वर समय के अनुसार च्वॉइस ऑटो लॉक हो जाएगी। राउंड-1 के सीट-आवंटन का परिणाम 23 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा। सीट आवंटन में सफल विद्यार्थियों को रिपोर्टिंग एवं जॉइनिंग के लिए 24 से 29 अगस्त तक का समय मिलेगा।1037 विद्यार्थियों का स्टेटस इंडियन से हुआ एनआरआई
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि हाल ही एमसीसी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों से एनआरआई-स्टेटस प्राप्त करने के लिए आवेदन मांगे थे। प्राप्त आवेदनों में से 1037 विद्यार्थियों को एनआरआई स्टेटस जारी कर दिया गया। इन विद्यार्थियों की 20 पेज की सूची एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई। यह सूची प्रोविजनल है तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक ओरिजिनल डॉक्यूमेंट ठीक पाए जाने पर इन्हें एनआरआई कोटे के तहत एमबीबीएस/बीडीएस सीटों का आवंटन किया जाएगा।
20 एम्स संस्थानों में एमबीबीएस की कुल 2200 सीटें उपलब्ध

एम्स दिल्ली सहित देश के 20 एम्स संस्थानों में एमबीबीएस की कुल 2200 सीटें उपलब्ध हैं। देश के एम्स संस्थानों में विभिन्न कैटेगरी के विद्यार्थी के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या इस प्रकार है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / च्वॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 20 अगस्त तक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.