कोटा

राजस्थान में बढ़ रहा डेंगू का कहर, कोटा में नर्सिंग छात्रा की हुई मौत

पीपल्दा पीएचसी व इटावा चिकित्सा टीम ने करवाड़ पहुंच कर परिजनों से जानकारी ली। पीपल्दा पीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ. निखिल ने भी परिजनों से बीमारी की जानकारी ली।

कोटाOct 24, 2024 / 03:16 pm

Akshita Deora

जेके लोन अस्पताल में मछरदानी के कवच में भर्ती बच्चे और मृत नर्सिंग छात्रा की फाइल फोटो

कोटा जिले में डेंगू अब जानलेवा साबित होता जा रहा है। डेंगू से कोटा जिले के करवाड़ गांव में नर्सिंग छात्रा की मौत हो गई। कोटा जिले में डेंगू से मौत का पहला मामला सामने आया है। इधर, चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया।
मृतक छात्रा के पिता सलीम मोहम्मद ने बताया कि मृतक छात्रा नाजिया (21) कोटा के नयापुरा स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर से नर्सिंग कर रही थी। बुखार आने पर उसने कोटा में ही डॉक्टर को दिखाया और बुधवार को अपने गांव आ गई। गुरुवार को उसके ड्रिप लगाई गई। बाद में तबियत खराब हो जाने पर परिजन उसे इटावा हॉस्पिटल ले गए। वहां से उसे कोटा रैफर कर दिया। कोटा मेडिकल कॉलेज के नवीन चिकित्सालय में इमरजेंसी में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि डेंगू ने मस्तिष्क पर असर किया।
यह भी पढ़ें

कैंसर को लेकर राजस्थान से गुड न्यूज़, एक बार में ही ट्यूमर का सफाया, फ्री में होगा इलाज !

सूचना पर पीपल्दा पीएचसी व इटावा चिकित्सा टीम ने करवाड़ पहुंच कर परिजनों से जानकारी ली। पीपल्दा पीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ. निखिल ने भी परिजनों से बीमारी की जानकारी ली। इधर, नवीन चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष शर्मा ने बताया कि नाजिया इमजेंसी में आई थी, लेकिन उसकी प्लस व बीपी नहीं आ रहा था। दो घंटे तक इलाज चला। सीएमएचओ डॉ. जगदीश सोनी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से मृतका की रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन छात्रा को डेंगू के लक्षण थे। उसकी कार्ड टेस्ट या पॉजिटिव रिपोर्ट आई होगी, तभी तो चिकित्सा टीम ने गांव में एक्टिविटी करवाई है।

डेंगू से अब तक 178 केस सामने आ चुके


कोटा जिले में डेंगू के प्रतिदिन रोजाना केस सामने आ रहे है। अब तक 178 डेंगू केस सामने आ चुके है। स्क्रब टायफस के भी 160 केस सामने आ चुकी है।

यह भी पढ़ें

तेल से भरा टैंकर पलटा, पीपे और ड्रम लेकर पहुंचे लोग, फिसलन बढ़ने से गिरे 1 दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहन चालक

अब चिकनगुनिया की भी दस्तक


कोटा जिले में अब चिकनगुनिया की भी दस्तक हो चुकी है। गुरुवार को 1 व शुक्रवार को 2 केस चिकनगुनिया के सामने आए है।

Hindi News / Kota / राजस्थान में बढ़ रहा डेंगू का कहर, कोटा में नर्सिंग छात्रा की हुई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.