कोटा

अखिलेश यादव बोले, नीट परीक्षा में बड़ी धांधली के संकेत,न्यायिक जांच की उठाई मांग

नीट-यूजी 2024 परीक्षा के नतीजाें को लेकर उठे सवालों के बीच शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने न्यायालय से गहन जांच की मांग की है।

कोटाJun 08, 2024 / 08:37 pm

Ranjeet singh solanki

नीट-यूजी 2024 परीक्षा के नतीजाें को लेकर उठे सवालों के बीच शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने न्यायालय से गहन जांच की मांग की है।

भाजपा सरकार की सबसे बड़ी नाकामियों में से एक है
नीट-यूजी 2024 परीक्षा के नतीजाें को लेकर उठे सवालों के बीच शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने न्यायालय से गहन जांच की मांग की है।

अखिलेश ने सोशल एकाउंट एक्स पर बयान जारी कर कहा कि देश में डॉक्टर की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा के रूप में ली जाने वाली नीट परीक्षा (पूर्व में सीपीएमटी/पीएमटी के नाम से प्रचलित) के रिज़ल्ट में कई अभ्यर्थियों के 100% नंबर आए हैं। इनमें भी एक ही परीक्षा केंद्र से कई लोगों के एक साथ 100% नंबर आना, एक बड़ी धांधली की ओर संकेत करता है।
अधिकतर परीक्षाओं में लगभग एक जैसा ही घपला होना कोई संयोग नहीं हो सकता

उन्होंने लिखा, भाजपा राज में अवैधानिक तरीके से प्रश्न पत्र लीक कराने, छद्म लोगों से पेपर दिलवाने, सेंटर की सेटिंग करवाने और रिज़ल्ट को मैनेज करने जैसे धंधे का रूप लेती जा रही हैं। अधिकतर परीक्षाओं में लगभग एक जैसा ही घपला होना कोई संयोग नहीं हो सकता। इससे देश का युवा व्यवस्था में विश्वास खोने लगा है। युवाओं की हताशा का मतलब है कि भविष्य हताश है। ये भाजपा सरकार की सबसे बड़ी नाकामियों में से एक है। इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए न्यायालय गहन जांच करके, इसके लिए दोषी लोगों को सख़्त सज़ा देकर, भविष्य में इस प्रकार के दोहराव की किसी भी आशंका को निर्मूल करें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / अखिलेश यादव बोले, नीट परीक्षा में बड़ी धांधली के संकेत,न्यायिक जांच की उठाई मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.