15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

video: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पुलवामा के शहीदों की वीरांगनाओं के समर्थन में प्रदर्शन किया। गवर्मेंट कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष सामरिया की अगुवाई में एबीबीपी से जुड़े सदस्यों ने नयापुरा स्थित शहीद स्मारक पर राज्य सरकार के पुतले के साथ प्रदर्शन किया। वीरांगनाओं की मांगे नहीं मानने पर सीएम आवास के घेराव की चेतावनी दी।  

Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Mar 06, 2023

कोटा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पुलवामा के शहीदों की वीरांगनाओं के समर्थन में प्रदर्शन किया। गवर्मेंट कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष सामरिया की अगुवाई में एबीबीपी से जुड़े सदस्यों ने नयापुरा स्थित शहीद स्मारक पर राज्य सरकार के पुतले के साथ प्रदर्शन किया। वीरांगनाओं की मांगे नहीं मानने पर सीएम आवास के घेराव की चेतावनी दी।

सामरिया ने कहा कि 3 वीरांगनाएं लंबे समय से जयपुर में धरने पर बैठी हुई है। सीएम व बड़े-बड़े मंत्री शहीदों की वीरांगनाओं के घर पर जाकर वादे करके आए थे, लेकिन अभी तक उन वादों को पूरा नहीं किया गया। जब ये वीरांगनाएं अपनी मांगों को लेकर सरकार तक पहुंची तो मुख्यमंत्री के पास मिलने तक का समय नहीं है। उल्टा पुलिसकर्मी उनके साथ अभद्रता व मारपीट करते हैं। इसमें एक वीरांगना गंभीर रूप से घायल भी हुए है।उसके बावजूद राजस्थान सरकार का एक प्रतिनिधि शहीदों की वीरांगनाओं से मिलने नहीं आया।

वीरांगनाओं की ज्यादा बड़ी मांग नहीं है, वो केवल शहीदों की प्रतिमा लगाने, परिवार में किसी एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग कर रही है। उसके बाद भी सरकार सुनवाई नहीं कर रही। अगर जल्द वीरांगनाओं की मांग नहीं हुई थी तो एबीवीपी कार्यकर्ता सीएम आवास का घेराव करेंगे।

इस दौरान पुलकित गहलोत, देवकीनंदन मेहता, दीप्ति मेवाड़ा, रवि गुर्जर, शिवानी दुबे, केशव दीक्षित, रोहिताश मीणा, दीक्षा शर्मा, शिवम तिवारी, शुभम शर्मा, अंकित मेहरा, करन चौधरी, जयेश शर्मा, मेघा स्वालका,रामेश्वर मोड़ा, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।