कोटा

कोटा में शिक्षा को लेकर आई बढ़ी खबर….

कोटा कृषि महाविद्यालय में 25 और झालावाड़ उद्यानिकी में 26 पद सृजित

कोटाJul 10, 2020 / 06:49 pm

Ranjeet singh solanki

कोटा में शिक्षा को लेकर आई बढ़ी खबर….

कोटा. कृषि विश्वविद्यालय कोटा के संघटक महाविद्यालय के रूप में संचालित कृषि महाविद्यालय उम्मेदगंज कोटा तथा उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय झालावाड़ में 51 नवीन पद सृजन को मंजूरी दी है। इसमें कोटा कृषि महाविद्यालय में 25 तथा उद्यानिकी महाविद्यालय में 26 पद सृजित किए गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस स्वीकृति से दोनों महाविद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन हो सकेगा। कृषि महाविद्यालय कोटा में प्रोफेसर के दो, एसोसिएट प्रोफेसर के पांच, असिस्टेंट प्रोफेसर के 9, सेक्शन ऑफि सर, लैब टेक्नीशियन, लाइब्रेरी असिस्टेंट, केयरटेकर एवं एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के एक-एक तथा लैब असिस्टेंट एवं एलडीसी के 2-2 पदों के सृजन को मंजूरी दी है। वहीं उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय झालावाड़ में प्रोफेसर के तीन, एसोसिएट प्रोफेसर के चार तथा असिस्टेंट प्रोफेसर के 13, सेक्शन ऑफि सर, लैब टेक्नीशियन, स्टेनोग्राफ र, स्टोरकीपर, केयरटेकर, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष के एक-एक पद के सृजन को मंजूरी दी है। कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य एमसी जैन ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीआर) की गाइडलाइन के अनुसार पद सृजित करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया था। महाविद्यालय 2018 में शुरू हुआ था, उसके बाद पहली बार यह पद सृजित किए गए हैं। इससे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।
आईसीएआर की यह है गाइड लाइन

आईसीएआर की कृषि विश्वविद्यालयों और कृषि व उद्यानिकी महाविद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों के लिए गाइड लाइन तय कर रखी है। इसमें महाविद्यालय के एक विभाग में एक प्रोफेसर, दो एसोसिएट प्रोफेसर तथा चार सहायक प्रोफेसर होना जरूरी है। हालांकि इस गाइड लाइन के अनुरूप और पद सृजित करने की आवश्यकता है।

Hindi News / Kota / कोटा में शिक्षा को लेकर आई बढ़ी खबर….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.