मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाए अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (प्रसार शिक्षा, आईसीएआर, नई दिल्ली) के अतिरिक्त महानिदेशक प्रो. वी.पी. चहल मुख्य वक्ता थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कृषि विश्वविद्यालय को एक सुनियोजित व कर्मठ विषय विशेषज्ञों की टीम बनाने की सलाह दी, जो कि मास्टर ट्रेनर के रूप में कृषि उद्यमिता पर कृषकों व कृषक महिलाओं को तैयार सके। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण युवाओं एवं प्रवासियों की कार्य क्षमता के अनुरूप प्रशिक्षण दिए जाने चाहिए। डॉ. कमला महाजनी (गृह वैज्ञानिक) ने कार्यशाला का सारांश पेश किया। गृह वैज्ञानिक गुंजन सनाढ्य ने आभार जताया।