कोटा

आनंदपाल के बाद अब पुलिस ने किया पारदी का सफाया, राजस्थान-एमपी पुलिस ने चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन

आनंदपाल का एनकाउंटर करने के बाद दिवाली की रात राजस्थान और मध्य प्रदेश पुलिस ने कुख्यात पारदी के सफाए के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया।

कोटाOct 20, 2017 / 09:31 am

​Vineet singh

After Anandpal encounter police launched Joint Operation Against pardi

दिवाली की रात आतिशबाजी के बीच पुलिस की गोलियों की शोर सुनाई भी नहीं पड़ा। दो राज्यों राजस्थान और मध्यप्रदेश की पुलिस ने दिवाली की रात होने वाली आतिशबाजी के मौके का फायदा उठाकर पारदियों के सफाए के लिए धरनावदा गांव पर धावा बोल दिया। कुख्यात अपराधियों के इस गांव पर उनके सफाया करने के लिए पिछले 12 घंटे से दोनों राज्यों की पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के राजाओं को बड़ी बेसब्री से रहता था दिवाली के दिन शाम के 6 बजने का इंतजार


राजस्थान और एमपी पुलिस ने चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन

राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर बसा गुना जिले के धरनावदा गांव कुख्यात अपराधियों को जन्म देने के लिए कुख्यात है। इस गांव में रहने वाले पारदी जाति के लोगों का राजस्थान और मध्यप्रदेश ही नहीं देश के कई अन्य राज्यों में खासा आतंक है। चोरी, लूट और डकैती ही नहीं सुपारी लेकर हत्या करने के लिए कुख्याति पारदि जाती के लोग दिवाली के दिन अमावस्या की रात को पूजा करने के लिए अपने ठिकाने पर आते हैं। राजस्थान और मध्य प्रदेश की पुलिस को जब इसकी खबर लगी तो दोनों राज्यों की पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर इन कुख्यात अपराधियों के सफाए की योजना बना डाली।
यह भी पढ़ें

राजस्थान चुनाव में दो सीटें जीत, भाजपा की मनी दिवाली


आतिशबाजी के शोर में दबी पुलिस की गोलियों की आवाज

राजस्थान और मध्य प्रदेश पुलिस ने बड़ी सोची समझी रणनीति के तहत दिवाली की रात पारदियों के खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन का प्लान बनाया। पुलिस का मानना था कि एनकाउंटर की नौबत आती है तो आनंदपाल की तरह धरनावदा में भी कहीं ग्रामीण पुलिस के खिलाफ मोर्चा ना खोल दें, इसलिए दोनों राज्यों की पुलिस ने दिवाली की रात पारदियों के सफाए की योजना बनाई। क्योंकि एनकाउंटर के दोरान पारदियों के सफाए के लिए पुलिस को एनकाउंटर करने के लिए गोलियां चलानी पड़ी तो लोग इसे आतिशबाजी की आवाज समझ इग्नोर कर देंगे। हुआ भी ऐसा ही पुलिस पिछले 12 घंटे से इस गांव में ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है, लेकिन आसपास के गांव के लोग इसे दिवाली की रात होने वाली आतिशबाजी समझ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

रेप के मामले में गिरफ्तार जैन मुनि शांति सागर

कोटा में ठेले पर बेचता था चाय

आधी रात को गांव में घुसी पुलिस

धरनावदा में पारदियों के सफाए के लिए भारी भरकम पुलिस जाप्ता ज्वाइंट ऑपरेशन चला रहा है। राजस्थान और मध्य प्रदेश पुलिस के इस साझा ऑपरेशन की शुरुआत दिवाली की आधी को हुई। एक दर्जन से अधिक पुलिस की गाडियों ने धरनावना में दिवाली की आधी रात को धावा बोला। राजस्थान के बारां जिले के छबडा, छीपाबडौद और बापचा थानों की पुलिस के जाप्ते के साथ छबडा पुलिस उपअधीक्षक प्रदीप हापावत और मध्य प्रदेश के गुना, फतहगढ़, धरनावदा, कुंभाराज और रुठियाई थानों का बड़ा जाप्ता इस पारदियों को खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन में शामिल है।
यह भी पढ़ें

दिवाली पर बचें इन टोने-टोटके से, नहीं तो जिंदगी हो जाएगी तबाह


अब भी जारी है ज्वाइंट ऑपरेशन

राजस्थान और मध्य प्रदेश पुलिस का ज्वाइंट आपरेशन शुरु हुए करीब 12 घंटे हो गए। दोनों राज्यों की पुलिस अभी भी वहीं है और डकैती,लूट,चोरी,हत्या की वारदातो में शामिल पारदियों के खात्मे में जुटी हुई है। पुलिस के इस ज्वाइंट ऑपरेशन की किसी को कानों-कान खबर ना हो इसलिए पारदियों के सफाए के लिए इस ऑपरेशन में शामिल ज्यादातर पुलिस अधिकारियों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए हैं और आला अफसर इस बाबत कुछ भी बताने से बच रहे हैं। इसलिए वह फोन नहीं उठा रहे है, लेकिन सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक राजस्थान और मध्यप्रदेश पुलिस को इस ज्वाइंट ऑपरेशन में आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद दूसरी सबसे बड़ी सफलता मिली है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / आनंदपाल के बाद अब पुलिस ने किया पारदी का सफाया, राजस्थान-एमपी पुलिस ने चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.