कोटा

Kota : आदर्श राज की मौत का बहन-भाई को लगा बड़ा सदमा, तत्काल लिया बड़ा फैसला, कहा…

Kota : कोटा में रविवार को खुदकुशी करने वाले दो कोचिंग छात्रों में से एक आदर्श राज का शव पोस्टमार्टम के बाद आज जब उनके परिजनों को सौंप गया तो उसके भाई-बहन ने एक बड़ा कदम उठाया। उन्होंने कोटा को तुरंत अलविदा कह दिया है। जानें पूरा मामला।

कोटाAug 29, 2023 / 08:55 am

Sanjay Kumar Srivastava

Kota

Kota Coaching Student Death : कोटा में आदर्श राज के साथ उसकी बहन और एक और भाई रहते थे। आदर्श राज की खुदकुशी का भाई बहन को बड़ा सदमा लगा। आदर्श राज के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद जैसे ही शव परिजनों को सौंपा गया, मौके पर मौजूद बहन भाई बिलख गए। और उसी वक्त एक बड़ा फैसला लिया। उन्होंने कोटा को अलविदा कह दिया। बताया जाता है कि दोनों भाई-बहन अपने परिजनों और भाई के शव के साथ बिहार रवाना हो गए। कोचिंग के लिए मशहूर शहर कोटा अब मौत का शहर बन गया है। रविवार को कोटा में कोचिंग कर रहे दो छात्रों ने अलग-अलग समय में सुसाइड कर लिया था। पहली खुदकुशी महाराष्ट्र निवासी आविष्कार संभागी ने कोचिंग सेंटर की छत से कूदकर की। जबकि दूसरे छात्र की पहचान बिहार निवासी आदर्श के रूप में हुई है। कोटा जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने आनन-फानन में एडवाइजरी जारी कर सभी कोचिंग संस्थानों को अगले दो महीने तक छात्रों का टेस्ट लेने से मना कर दिया।

कोचिंग छात्रों के चेहरे लटके और मायूस थे

कोटा का पूरा शहर आज डरा हुआ था। हर ओर सिर्फ कोचिंग के छात्रों की खुदकुशी चर्चा हो रही थी। कोचिंग मलिकों पर उंगुली उठ रही थी। कोचिंग छात्रों के चेहरे लटके और मायूस थे। कुछ कहते तो कहने से पहले ही चुप हो जाते। पर कोटा में खुदकुशी का मामला गरम हो गया है। इस वर्ष अब तक 23 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें – Kota : कोटा पुलिस की बड़ी पहल, कोचिंग छात्रों की मदद के लिए खुलेगा Student Thana

जिला प्रशासन ने बुलाई आपात बैठक

कोटा जिले में रविवार को दो कोचिंग छात्रों की सुसाइड घटना के बाद अब जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जिला प्रशासन ने कोटा में कोचिंग संचालकों और होस्टल मालिकों की सोमवार को आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में जिला कलेक्टर समेत कई अधिकारी मौजूद थे। मामले की जांच के लिए स्टेट लेवल कमेटी आगामी 2 सितंबर को कोटा शहर पहुंचेगी। स्टेट कमेटी प्रिंसिपल सेक्रेटरी हायर एजुकेशन की अध्यक्षता में मामले की जांच करेगी।

यह भी पढ़ें – Kota Coaching Student Death : कोटा के कोचिंग सेंटरों में टेस्ट लेने पर लगी रोक, डीएम का सख्त एक्शन

Hindi News / Kota / Kota : आदर्श राज की मौत का बहन-भाई को लगा बड़ा सदमा, तत्काल लिया बड़ा फैसला, कहा…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.