जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर निवासी मनीष सेन का मकान आंवली-रोझड़ी के शिव नगर में है। यहां वह परिवार समेत रहता है। शुक्रवार देर रात से शनिवार तड़के के बीच तेज बारिश के समय अचानक 11 केवी हाइटेंशन विद्युत लाइन का तार टूट कर मकान पर गिरा। इससे मकान में करंट फैल गया। इस दौरान मनीष की पत्नी दुर्गेश सेन नंगे पैर घर में घुम रही थी। इससे वह घर में फैले करंट के संपर्क में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
सप्लाई बंद नहीं होने से हादसा
मामले में राष्ट्रीय नाई महासभा ने रोष जताया है। महासभा के जिलाध्यक्ष अमित सैन ने आरोप लगाया कि तेज बारिश में भी लाइट बंद नहीं की गई। ऐसे में बारिश से 11 केवी हाइटेंशन का तार टूट गया और मोहल्ले के घरों में करंट फैल गया। मामले में मोहल्ले के लोगों ने विद्युत विभाग से सम्पर्क साधने की कोशिश की, लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि समय रहते तारों को हटा दिया जाता, तो विद्युत सप्लाई बंद करवा देते तो यह हादसा नहीं होता।
मामले में राष्ट्रीय नाई महासभा ने रोष जताया है। महासभा के जिलाध्यक्ष अमित सैन ने आरोप लगाया कि तेज बारिश में भी लाइट बंद नहीं की गई। ऐसे में बारिश से 11 केवी हाइटेंशन का तार टूट गया और मोहल्ले के घरों में करंट फैल गया। मामले में मोहल्ले के लोगों ने विद्युत विभाग से सम्पर्क साधने की कोशिश की, लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि समय रहते तारों को हटा दिया जाता, तो विद्युत सप्लाई बंद करवा देते तो यह हादसा नहीं होता।