कोटा

हादसा: शराब से भरा ट्रक बेकाबू होकर पलटा

चालक के अनुसार कोटा से शराब की पेटियां झालावाड़ जिले के सुनेल गोदाम पर खाली करने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिया पर अचानक कार सामने आ गई।

कोटाSep 28, 2024 / 03:27 pm

Santosh Trivedi

सुकेत समीपवर्ती देवरिघटा पुलिया पर शराब से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच पलट गया। दुर्घटना में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई है। इसके चलते सड़क के दोनों और लम्बा जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों और रुके ट्रेफिक को डायवर्ड कर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 चार लेन से निकाला। इसके बाद पुलिस ने करीब 4 घण्टे बाद ट्रक को क्रेन से सड़क से एक तरफ कर यातायात सुचारू कराया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शराब से भरा ट्रक कोटा की ओर से तेज गति में आ रहा था। इसी दौरान देवरिघटा पुलिया पर एक तरफ बाइक चालक और एक तरफ कार आ गई। जिसके चलते चालक ने दोनों को बचाते हुए ट्रक पर अपना नियंत्रण खो दिया और पुलिया पर बनी दीवार को तोड़ते हुए सड़क पर पलट गया। ट्रक के दीवार पर चढ़ने से ट्रक के आगे के दोनों पहिये, कबानी और इंजन का हिस्सा टूटकर पुलिया के करीब 30 फिट नीचे जा गिरे। गनीमत रही कि दुर्घटना में चालक बाल-बाल बच गया।
यह भी पढ़ें

फिल्मी स्टाइल में दो युवकों पर जानलेवा हमला, पहले चढ़ाई गाड़ी, फिर धारदार हथियार से किया हमला

चालक के अनुसार कोटा से शराब की पेटियां झालावाड़ जिले के सुनेल गोदाम पर खाली करने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिया पर अचानक कार सामने आ गई। पुलिया सकरी होने के कारण कार को बचाने में ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Hindi News / Kota / हादसा: शराब से भरा ट्रक बेकाबू होकर पलटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.