आरोपी रॉकी अरोड़ा से एसीबी की टीम कोटा विकास प्राधिकरण के तहसीलदार शाखा में पूछताछ कर रही है। कार्रवाई जारी है और शुरुआती जांच पड़ताल में सामने आया है की पट्टा बनाने की एवज में ₹3000 रूपए की रिश्वत राशि लेने से पहले भी आरोपी ने ₹12,000 रूपए परिवादी से राशि ली हैं। पट्टा मकान या प्लाट किसका बनाना था फिलहाल अभी इस बारे में साफ नहीं हो पाया है।
यह कार्रवाई एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकुल शर्मा के निर्देशन में चल रही है। रिश्वत आरोपी रॉकी अरोड़ा से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसके ठिकानों पर भी तलाशी जारी है।