scriptआरटीओ दफ्तर पर एसीबी का छापा | ACB raid in kota RTO office | Patrika News
कोटा

आरटीओ दफ्तर पर एसीबी का छापा

राजस्थान पत्रिका ने किया था घोटाले का खुलासा, सिटी और कंडम बसों को परमिट जारी करने में गड़बड़ी की जांच

कोटाAug 08, 2018 / 08:48 pm

Deepak Sharma

rto kota

rto kota

कोटा. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की कोटा इकाई ने बुधवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) कार्यालय पर छापा मारकर सिटी बसों, रामगंजमंडी रूट की बसों और कंडम बसों को जारी किए गए परमिट का रिकॉर्ड कब्जे में लिया।

एसीबी दस्तावेजों की जांच में जुटी है। राजस्थान पत्रिका ने परमिट घोटाले का खुलासा किया था, जिसके बाद श्रीपुरा निवासी असलम खान ने आरटीओ के खिलाफ 27 अप्रेल को एसीबी में परिवाद दर्ज कराया था। मुख्यालय के निर्देश मिलने बाद एसीबी ने कार्रवाई की।
read more : नर्सिंग कॉलेज में सीनि‍यर से भि‍डे जूनि‍यर

आरटीओ दफ्तर खुलने के कुछ ही देर बाद एसीबी टीम परमिट और पंजीकरण से जुड़ी शाखाओं में पहुंच गई। अचानक हुई कार्रवाई से पूरे दफ्तर में हड़कंप मच गया।
एडिशनल एसपी चंद्रशील ठाकुर (एसीबी) के नेतृत्व में टीम ने वाहनों के पंजीकरण, 15 साल पुराने कंडम वाहनों के पुन: पंजीकरण, कंडम वाहनों को दिए गए रूट परमिट, सिटी और ग्रामीण मार्गों पर चल रही बसों को दिए गए परमिटों और व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस से जुड़े रिकॉर्ड की जांच शुरू की। सुबह से शुरू हुई जांच देर शाम तक जारी रही।
एसीबी ने पूरे रिकॉर्ड की सत्यापित छायाप्रति भी मांगी है। एएसपी एसीबी ने बताया कि प्राथमिक आधार पर बड़े घोटाले की आशंका नजर आ रही है, लेकिन जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
अदालत में भी खुली पोल
राजस्थान पत्रिका की खबरों पर असलम खान ने स्थाई लोक अदालत में भी परिवाद दर्ज कराया। अदालत ने रूट का भौतिक सत्यापन कराया। इसके बाद अदालत ने एक अगस्त को आरटीओ को आदेश जारी कर इस रूट पर तत्काल बसें संचालित कराने और न चलने वाली बसों के परमिट रद्द करने के आदेश जारी किए थे।

दफ्तर में मची भगदड़
एसीबी टीम ने जैसे ही आरटीओ कार्यालय में छापा मारा पूरे परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया। जयपुर से लेकर दूसरे जिलों के परिवहन अधिकारियों के फोन घनघनाने लगे। वहीं कोटा कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों में भी भगदड़ मच गई। कोई कर्मचारी नीचे जाने लगा तो कोई इधर से उधर दौड़ता हुआ नजर आया। एजेंट लोग भी परिवहन विभाग से दूर ही नजर आए।
परिवाद मिला है जांच की जा रही है
बसों को परमिट जारी करने और वाणिज्यिक वाहनों के पंजीकरण एवं फिटनेस में धांधली किए जाने से जुड़ा परिवाद आया था। जांच करने के लिए रिकॉर्ड देखा जा रहा है।
ठाकुर चन्द्रशील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोटा एसीबी

Hindi News / Kota / आरटीओ दफ्तर पर एसीबी का छापा

ट्रेंडिंग वीडियो