ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने लगाया दो घंटे जाम
कोटा. झालावाड़ जिले में पनवाड़ के निकट देवली-अरनिया स्टेट हाइवे पर बुधवार दोपहर उम्मेदपुरा गांव में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने पनवाड़ के गुलमोहर चौराहे पर दो घंटे जाम लगाकर मुआवजा की मांग की। इस दौरान हाइवे पर खानपुर, कोटा, सांगोद व चलेट रोड पर चारों ओर वाहनों की कतारें लग गई।
थानाधिकारी इस्लाम अली ने बताया कि आकोदिया निवासी सोनू मेहता (22) गांव से कोटा जा रहा था। उम्मेदपुरा गांव में स्टेट हाइवे रोड पर चढ़ते समय सामने से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। युवक करीब 15 फीट दूर तक घसीटते चला गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जाम के दौरान मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए का चेक व पचास हजार नकद देने पर सहमति बनी। इसके बाद लोगों ने जाम हटा लिया।
गर्भवती है पत्नी
मृतक सोनू कोटा में सिटी मॉल में काम करता था। मृतक की पत्नी रैना गर्भवती है। सोनू की मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया। मृतक का गमगीन माहौल में दाह संस्कार किया गया।