कोटा

बिना नंबर के डम्पर ने पुष्कर जा रहे बाइक सवार युवकों को कुचला, एक की मौत

कोटा के नांता थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह तेज गति से आ रहे एक डम्पर ने बाइक सवार तीन युवकों को चपेट में ले लिया। इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।

कोटाJul 15, 2024 / 07:59 pm

Deepak Sharma

कोटा के नांता थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह तेज गति से आ रहे एक डम्पर ने बाइक सवार तीन युवकों को चपेट में ले लिया। इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।
नांता थानाधिकारी नवलकिशोर शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश के राजगढ़ के गांव जाटखेड़ी निवासी वरुण सिसोदिया (25), राजगढ़ के गांव गुलखेड़ी निवासी अजय (20) और साहिल (26) बाइक से कोटा होते हुए पुष्कर जा रहे थे। इसी दौरान केशवरापाटन तिराहे पर त्रिकुटा मंदिर के सामने तेज गति से आ रहे एक बिना नंबर के डम्पर ने बाइक को पीछे से चपेट में ले लिया। दुर्घटना में वरुण सिसोदिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजय और साहिल को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित कर दिया। उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने डम्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। डंपर पर कोई नंबर नहीं थे।

Hindi News / Kota / बिना नंबर के डम्पर ने पुष्कर जा रहे बाइक सवार युवकों को कुचला, एक की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.