9 गोली लगी चीता को फिर भी डटे रहे
एक गोली दाईं आंख में लगी। यह उनके पैलेट (जबड़े के ऊपरी हिस्से) पर लगी। ये निकाली जा चुकी है। एक आंख जा चुकी है और दूसरी भी खतरे से बाहर नहीं है। दाएं दिमाग के अगले हिस्से में हैमरेज था, जिसका सफल ऑपरेशन हो चुका है। दो गोलियां दोनों हाथ में लगी थी, जिससे गंभीर घाव हो गए थे और हडि्डयों में भी फ्रैक्चर हो गया था।
कोटा एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सीआरपीएएफ कमांडेंट चेतन चीता ने फिर से बॉर्डर पर जाने की ख्वाहिश जताई। जब उनसे पूछा गया कि वह फिर से लड़ना चाहते हैं तो जोरदार ठहाका लगाते हुए बोले- ‘ये तो मेरा कर्म है और मैं अपने कर्म से तब तक पीछे नहीं हट सकता, जब तक मेरे शरीर में खून का एक भी कतरा बाकी है। चीता ने कहा कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपनी बटालियन को ज्वाइन करेंगे और कश्मीर जाकर एक बार फिर दुश्मनों के हौसले पस्त करेंगे।
शुक्रिया कोटा आपकी दुआओं से ही जिंदा हूं
कोटा पहुंच कर सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन कुमार चीता ने उनकी जिंदगी की दुआएं करने वाले कोटा ही नहीं पूरी देश के लोगों का आभार जताया। चीता ने कहा कि दुआओं का ही असर है जो 40 दिन कोमा में रहने के बाद मेरी जान बच गई। उन्होंने कहा कि कोटा हमेशा ही मेरे दिल में बसता है। यहीं खेला, पढ़ा और जवान हुआ हूं। इसलिए इस शहर से मेरा लगाव कभी खत्म नहीं हो सकता। यह लगाव उस वक्त और बढ़ गया जब पता चला कि मैं जब तक हॉस्पिटल में रहा यहां के लोग मेरे जीने की दुआ करते रहे। इस कर्ज को में कभी उतार नहीं सकूंगा।
24 दिन तक सही पाकिस्तानी सैनिकों की बर्बर यातनाएं, रूह कंपा देगी बनवारी लाल बगड़िया की कहानी
बताया चीता सरनेम के बारे मेंजब उनसे पूछा गया कि चीता सरनेम कहां से आया? तो बोले- यह हमारा गोत्र है। मेरे पिता का नाम रामगोपाल चीता है। हमारी मीणा कम्युनिटी में रामगंजमंडी – मोड़क आदि जगहों पर चीता सरनेम होता है। हमारा गांव मोड़क है, जो कोटा से कुछ दूर है। पत्नी उमा के बारे में कहा कि उमा और हम दोनों करीब 28 साल से जुड़े हुए हैं। हम 10वीं क्लास में पढ़ते थे, तब से जानते हैं। उन्होंने बताया कि हम दोनों के बीच पहले फ्रेंडशिप थी, जो बाद में रिलेशनशिप में बदल गई। उमा के पिता भी आर्मी से रिटायर ले. कर्नल हैं। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि मुझे जिंदगी में क्या चाहिए ? मैंने ज्यादा कुछ नहीं किया, सिर्फ इतना किया कि मेरी ड्यूटी को बेहतर ढंग से निभाया।